बेटी की हत्या का प्रयास करने के बाद पिता ने की आत्महत्या

नागपुर शहर के मानकापुर थाना क्षेत्र की घटना

नागपुर/दि.21 – संदेह के चलते संतप्त हुए पिता ने अपनी बेटी पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. खून से सनी हालत में उसे छोडकर वह घर के बाहर निकल गया. कार्रवाई के डर से पिता ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली. मानकापुर थाना क्षेत्र में घटित इस घटना से खलबली मच गई है. मृतक पिता का नाम रामप्रसाद तिवारी (53) है. वह प्रॉपर्टी की दलाली करता था. उसे पत्नी और तीन बेटी हैं.
बडी बेटी 12 वीं में थी और रामप्रसाद ने उसकी शिक्षा बंद कर दी थी. लगातार उस पर संदेह कर और घरेलू कारण पर से उससे विवाद करता था. गुरूवार 20 नवंबर को दोपहर के समय रामप्रसाद की पत्नी मंदिर गई थी. जबकि दो छोटी बेटी शाला गई हुई थी. तब राम प्रसाद ने बेवजह अपनी बडी बेटी के साथ विवाद शुरू कर दिया और गुस्से में उसने अपनी बेटी के साथ बेदम मारपीट कर उस पर चाकू से वार कद दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पश्चात रामप्रसाद ने घर से बाहर निकलकर जहर गटककर आत्महत्या कर ली.

 

Back to top button