पार्वती नगर में उद्यान का लोकार्पण

भूषण पाटणे के प्रयत्न सफल

अमरावती/ दि. 21 – युवा कार्यकर्ता भूषण पाटणे के प्रयासों से पार्वती नगर में महापालिका की खुली जगह पर उद्यान विकसित कर बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और पुरूषों के लिए उद्घाटन किया गया. पाटणे ने बताया कि यह उद्यान विधायक रवि राणा और पूर्व सांसद नवनीत राणा के सहयोग से संभव हुआ है.
परिसर के लोगों की उपस्थिति में उद्यान का लोकार्पण उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया. इस समय सर्वश्री भूषण पाटणे, राजा बांगडे, अशोक पांडे, पराग चिमटे, नाना सावरकर, करण डेंडवाल, बबलू गाडेकर, अमोल कटयारमल, नूतन कटयारमल, परिहार ताई, साधना ठाकरे, सुरेखा डवले, अरूणा मिसाल, सीमा डांगे, मीनाक्षी वाडे रोटे, परिहार डुकरे, मोडक, नितिन वाडे, गजानन ठाकरे, अरूण डावले, संदीप मिसाल, डांगे, गुरूजी मोडक साहेब रोटे, काका राउत, काका जायदे दादा, उजाडे बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button