कार और दुपहिया की भिडंत में एक की मौत

वर्धा- नागपुर महामार्ग पर केलझर परिसर की घटना

वर्धा/दि.21 – वर्धा-नागपुर महामार्ग पर केलझर परिसर में गुरूवार 20 नवंबर को दोपहर में भीषण दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में पावनार निवासी राजू देवतारे (50 ) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.
राजू देवतारे एमएच 32/ एडब्ल्यू 0803 क्रमांक की दुपहिया पर नागपुर से सफर कर रहा था. केलजर के नर्सिंग कॉलेज के पास पीछे से आ रही एमएच 32/एएक्स 3397 क्रमांक की कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में उसके सीर पर गंभीर चोटे आ गई. इस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दुर्घटना के बाद कार चालक घटनास्थल से गाडी लेकर भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन वहां उपस्थित युवकों ने कार का पीछा कर दहेगांव रोड पर चालक को पकड लिया. घटना की जानकारी मिलते ही सेलु पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. रूग्ण मित्र प्रज्वल लटारे ने शव हटाने में सहायता की. पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.

Back to top button