शहर में ढाई लाख की बिजली चोरी

अमरावती/दि.21 – शहर में घरेलू इस्तेमाल के बिजली मीटर में हेराफेरी कर तीन स्थानों पर ढाई लाख से अधिक अवैध रूप से बिजली चोरी करने का मामला उजागर हुआ हैं. जय सियाराम नगर और नवसारी परिसर में यह घटना घटित हुई हैं. जयसियाराम नगर में देवेंद्र मुन्नालाल साहू (40) के यहां विद्युत मिटर की महावितरण के उडन दस्ते ने जांच की. तब मीटर में जोडे हुए सर्विस केबल में गडबडी दिखाई दी. देवेंद्र साहू नामक ग्राहक ने 5,317 युनिट बिजली की चोरी की रहने से महावितरण को 1 लाख 60 हजार 210 रुपए का नुकसान हुआ.
उडन दस्ते के सुरेंद्र बालकृष्ण बागडे की शिकायत पर बडनेरा थाने में देवेंद्र साहू के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया था. नवसारी परिसर में नाजूकराव नामदेव खंडारे के यहां के मीटर की जांच करने पर उन्होंने भी मीटर में हेराफेरी कर 3509 युनिट बिजली का अवैध रूप से इस्तेमाल किया. इसमें महावितरण को 82 हजार 300 रुपए का नुकसान हुआ तथा नवाथे गली नंबर 4 में गजानन पांडुरंग लसनकर नामक ग्राहक ने भी मीटर में हेराफेरी कर बिजली चोरी करने की बात उजागर हुई. इस ग्राहक के खिलाफ बडनेरा थाने में मामला दर्ज किया है. शहर की अनेक बस्तियों के बिजली के मीटर महाविरतण के विद्युत पोल पर बैठाए गए है. फिर भी ऐसे ग्राहकों से विविध हेड के तहत अतिरिक्त कर वसूल किया जाता हैं. दूसरी तरफ चोरी करनेवाले बिजली चोरी लगातार कर रहे हैं.





