नजर कैद किए गये कार्यकर्ताओं को छुडा ले गई यशोमती

पोटे टाउनशिप के सामने हाईड्रामा

* संजय खोडके पर लगाए गंभीर आरोप
अमरावती/ दि. 21- पोटे टाउनशिप कठोरा रोड पर आज सबेरे पुलिस द्बारा कथित रूप से नजर कैद में लिए गये युवक कांग्रेस और एनएसयू आई के दो कार्यकर्ता सर्वेश खांडे और शैलेश कालबांडे को पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर तमतमा कर और पुलिस को भला बुरा कहकर छुडा ले गई. यशोमती ठाकुर ने आरोप लगाया कि राष्ट्रवादी के विधायक संजय खोडके के कहने पर यह कार्रवाई की गई. खाकी वर्दी का बेजा इस्तेमाल का आरोप कर यशोमती ने पुलिस को चैलेंज किया कि उन्हें जो कार्रवाई करनी है, गणेडीवाल ले आउट आकर कर सकती है. उधर संजय खोडके ने यशोमती के आरोपों को झुठलाकर सिर्फ इतना कहा कि यशोमती कांग्रेस को हो रहे बडे आघात के कारण बौखला गई है. आज ही कांग्रेस के बडे नेता रहे मनोज देशमुख राष्ट्रवादी नेता और कृषि मंत्री दत्तात्रय भारणे की उपस्थिति में राष्ट्रवादी में प्रवेश करने जा रहे हैं.
* कृषि मंत्री की विजिट
नांदगांव पेठ थाने से जुडे पुलिस कर्मियों ने कठोरा रोड पर आज सबेरे 8 बजे ही युवक कांगे्रस के उक्त दोनों कार्यकर्ताओं खांडे और कालबांडे को डिटेन किया. उन्हें पुलिस की निगरानी में रखने की बात कही. आज कृषि मंत्री दत्तात्रय भारणे अमरावती आ रहे हैं. उनके सामने प्रदर्शन करने की युवा कांग्रेस की योजना की भनक के कारण पुलिस द्बारा यह एक्शन लिया गया था.
* चाय दुकान पर हाईड्रामा
कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर को अपने कार्यकर्ताओं पर पुलिस एक्शन का पता चलते ही वे तुरंत फोरव्हीलर लेकर पोटे टाउनशिप के सामने उस चाय दुकान पर पहुंची. उन्होंने वहां तैनात पुलिस कर्मियों को डांट लगाकर अपने दोनों कार्यकर्ताओं को छुडाया. अपनी गाडी में बैठाकर ले गई. जाते- जाते यशोमती ने पुलिस से कहा कि जो कार्रवाई करनी है. कांग्रेस नेता ने पुलिस को शहर में हो रही एक के बाद एक हत्या की घटनाओं की सरगर्मी और तत्परता से जांच करने की सलाह दे डाली. गुंडा गर्दी रोकने के लिए वर्दी का उपयोग करने कहा. उसी प्रकार युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर जो कार्रवाई करनी है वह गनेडीवाल ले आउट आकर करें. एड. यशोमती वहां रहती है. ÷
* खोडके पर गंभीर आरोप
एड. ठाकुर ने राष्ट्रवादी विधायक संजय खोडके का नाम लेकर उन पर जमीनें हडपने का गंभीर आरोप किया. उन्होंने कहा कि शिंदे और अजीत पवार बीजेपी की सरकार से डरते होंगे. हम नहीं डरते. दादागीरी नहीं चलने देंगे. एड. ठाकुर ने आरोप लगाया कि संजय खोडके ने मनपा की जमीन हडपने का प्रयास किया. अब एपीएमसी की जमीन पर खोडके की नजर हैं. वहां मॉल बनाने के मनसूबे हैं. इसीलिए तोडफोड पर उतर आए हैं. यशोमती ने कहा कि मनपा की क्या अवस्था इन लोगों ने कर रखी है. ठाकुर ने कहा कि 22 करोड का भी विषय है. ठाकुर ने कहा कि बीजेपी की दमनकारी नीति कतई नहीं सहेंगे. युवक कांगे्रेस सडकों पर उतरेगी.
कांग्रेस में भगदड, उसकी बौखलाहट
राष्ट्रवादी के विधायक और बडे नेता संजय खोडके से इस बारे में बात की तो उन्होंने आज के हाईड्रामा को यशोमती ठाकुर की बौखलाहट निरूपित किया. खोडके ने कहा कि कांग्रेस के बडे नेता मनोज देशमुख आज राष्ट्रवादी में प्रवेश कर रहे हैं. देशमुख कांग्रेस के बडे खेवनहार रहे हैं. विशेषकर तिवसा विधानसभा क्षेत्र में बडे क्षेत्र में देशमुख का दबदबा होने से यशोमती ठाकुर और कांगे्रस को बडा आघात पहुंचा है. इसीलिए वे खीज उठी है. उनकी इस प्रकार की प्रतिक्रिया के पीछे कांग्रेस में मची भगदड ही बडा कारण है. अतिशीघ्र जिला परिषद, पंचायत समिति के चुनाव होनेवाले हैं. उसके पहले कांग्रेंस में भागमभाग मची है. एक के बाद एक बडे नेता पार्टी छोड रहे हैं. इसी वजह से यशोमती ठाकुर प्रलाप कर रही है.

Back to top button