भंडारा में प्रेमी युगल ने पिया विष

युवक की मृत्यु, युवती गंभीर

भंडारा/दि.21- मोहाडी तहसील के घोरपड के युवक एवं दुधाला की युवती ने प्रेम प्रकरण में बाधा आने से विष प्राषन कर लिया. युवक की जान चली गई. युवती की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. मृत युवक का नाम पुनीत भालावीर हैं. 19 नवंबर की देर रात 2 बजे यह घटना उजागर होने की जानकारी हैं.
पुलिस ने बताया कि 19 नवंबर को पुनीत घर में किसी को बताए बगैर प्रेमिका से मिलने नागपुर जिले के मौदा अंतर्गत दुधाला गया. वहां दोनों ने जहर पी लिया. युवती का हाल ही में विवाह तय हुआ था. इसी कारण पुनीत को पता चलते ही वह मिलने के लिए पहुंचा. युवती अपने मामा के घर से पढाई कर रही हैं. पुनीत आधी रात को वहां पहुंचा इसकी भनक किसी को न लग पाई. जहर पीने से पहले दोनों के बीच क्या चर्चा हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका हैं. युवती पर निजी अस्पताल में उपचार शुरू हैं. अरोली थाने को घटना की जानकारी दी गई हैं. शव परीक्षण पश्चात युवक का शव परिजनों के हवाले किया गया. 20 नवंबर की दोपहर 2 बजे पुनीत के पार्थिव पर घोरपड में अंतिम संस्कार किया गया.

Back to top button