मुनाफे का प्रलोभन देकर दवाई दुकानदार को 30.43 लाख रुपए से ठगा
साईबर पुलिस ने किया मामला दजर्र्

अमरावती/दि.21- शहर के एक मेडिकल दुकानदार को जालसाज ने पैसे निवेश कर अधिक मुनाफा देने का प्रलोभन दिखाकर 30 लाख 43 हजार 378 रुपए से ठग लिया. साईबर पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.
जानकारी के मुताबिक शहर के कांग्रेस नगर रोड स्थित त्रिवेणी कॉलोनी में रहनेवाले रविंद्र उत्तमराव शिंगाडे (38) की मेडिकल दुकान है. 4 सितंबर से 12 नवंबर के दौरान उन्हें आर्थिक निवेश करने के लिए मोबाईल नंबर 9980187089 पर से अज्ञात ने लिंक भेजी. मोबाईल में इनाम एप डाउनलोड करने के लिए कहा और अधिक मुनाफे का प्रलोभन देकर निवेश करने कहा. इसके मुताबिक रविंद्र शिंगाडे ने 30 लाख 43 हजार 378 रुपए का निवेश किया. लेकिन पैसे निवेश करने के बाद वह रकम विड्रॉल नहीं हुई. साथ ही संबंधित जालसाज ने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया. अपने साथ जालसाजी होने का पता चलते ही रविंद्र शिंगाडे ने साईबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने संबंधित के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





