अकोला के न्यू तापडिया नगर में तेंदुए का आतंक

घर के कांच तोडकर तेंदुए ने मारी छलांग

* क्षेत्र के नागरिकों में दहशत
अकोला/दि.21- शहर के न्यू तापडिया नगर इलाके में एक मकान के टॉवर के कांच फोडकर तेंदुआ सीधा सडक पर कूद पडा. यह सनसनी खेज घटना शुक्रवार 20 नवंबर को घटित हुई. पश्चात तेंदुआ वहा से दूसरी तरफ भाग गया. इस घटना से शहर में दहशत व्याप्त हैं. वन विभाग के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी. इस घटना को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त हैं.
राज्य के वन्यप्राणी अब शहर की तरफ दौडने लगे है. विविध शहरों में तेंदुए दिखाई दे रहे हैं. तेंदुए के हमले में अनेक लोग घायल हुए हैं और कुछ लोगों की जान भी गई है. इस कारण तेदुए की काफी दहशत है. अकोला शहर के न्यू तापडिया नगर परिसर में भी शुक्रवार 20 नवंबर को तेंदुआ दिखाई दिया. यहां के पुलिस जवान विलास बंकावार के घर के टॉवर के कांच फोडकर तेंदुआ बाहर कुद पडा. अचानक घटित हुई इस घटना से परिसर में दहशत व्याप्त हैं. इस घटना की जानकारी शहर में हवा की तरह फैल गई. तेंदुआ दिखाई देने की जानकारी मिलते ही वन विभाग का दल तत्काल घटनास्थल पहुंचा. वनविभाग की जानकारी के मुताबिक तेंदुआ अब इस परिसर से आगे भाग गया हैं. फिर भी नागरिकों को सतर्क रहने का आवाहन वन अधिकारियों ने किया हैं. वनविभाग का दल परिसर में लगातार जायजा कर रहा हैं. पुलिस कर्मचारी विलास बंकावार के घर तक तेंदुआ कैसे पहुंचा, यह पता नहीं चल पाया हैं. इसके पूर्व भी न्यू तापडिया नगर में तेंदुआ दिखाई देने की चर्चा थी.
जिले में तेंदुए के दर्शन
अकोला जिले के तामसी खेत शिवार में तेंदुआ दिखाई देने से किसान और ग्रामवासियों में दहशत का वातावरण है. अकोला वनविभाग के तहत आनेवाले ग्राम तामसी खेत शिवार के वघाली नाका के पास हाल ही में शाम के समय तेंदुए के दर्शन होने से परिसर के किसान और ग्रामवासियों में दहशत का वातावरण हैैं, ऐसे में अब अकोला शहर में न्यू तापडिया नगर परिसर में तेंदुआ दिखाई देने से खलबली मच गई हैं.
* तेंदुए की तलाश जारी हैैं
न्यू तापडिया नगर परिसर में तेंदुआ दिखाई देने की जानकारी मिली. वनविभाग के दल के साथ हम ने घटनास्थल का जायजा किया. प्राथमिक जांच में तेंदुआ आकर गया लगता हैं. उसकी तलाश की जा रही हैं. नागरिकों को सतर्क रहने कहा गया हैं.
– बाल कालने, मानद वन्यजीव रक्षक,
अकोला.

Back to top button