सरकार किसानों के साथ – कृषि मंत्री

शिराला में दत्तात्रय भारणे की उपस्थिति में किसानों का सत्कार

* विनायकराव दादा देशमुख कृषि शोध प्रतिष्ठान
अमरावती/ दि. 21- प्रदेश के कृषि मंत्री दत्तात्रय भारणे ने आज कहा कि किसानों के परिश्रम और प्रामाणिक खेती के दौरान आनेवाली प्राकृतिक आपदाओं से उन्हें निराश नहीं होना चाहिए. सरकार मजबूती से किसानों के साथ हर समय खडी है. किसान तनिक भी न घबराएं. भारणे आज दोपहर शिराला के स्व. विनायक राव दादा देशमुख कृषि व शोध प्रतिष्ठान द्बारा आयोजित किसान सम्मेलन में बोल रहे थे.
कस्तुराबाई जैन विद्यालय के प्रांगण में हुए कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष मनोज देशमुख, विधायक सुलभा खोडके, विधायक संजय खोडके, पूर्व विधायक देवेन्द्र भुयार, सुरेखा ठाकरे, सुनील वर्‍हाडे, संतोष महात्मे, अलका देशमुख, संजय भुयार, मंगेश कालमेघ, डॉ. सचिन देशमुख, भावना कालमेघ, कैलाश देशमुख, सूरज फरतोडे आदि विराजमान थे.
दत्तात्रय भारणे के हस्ते कृषि सम्मेलन का उद्घाटन किया गया. उसी प्रकार उत्कृष्ट किसान पुरस्कार प्रदान किए गये. सम्मेलन में प्रयोगशील किसानों में महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रही. खेतीबाडी करते समय नये प्रयोग करनेवाले किसानों का मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया. उसी प्रकार विविध कीटनाशक, छिडकाव और औजारों की जानकारी दी गई.
कृषि मंत्री भारणे ने कहा कि किसान विश्व का अन्नदाता है. वातावरण बदल के कारण किसानों को नैसर्गिक आपदा का मुकाबला करना पडता है. सरकार किसानों के साथ है. 30 जून 2026 से पहले कर्जमाफी की जायेगी. अमरावती जिले के लिए 518 करोड का अनुदान मंजूर किया गया है. सभी योजनाओें का लाभ किसानों को दिलाने प्रशासन से कृषि मंत्री ने आवाहन किया. संचालन क्षिप्रा मानकर ने किया. किसान और ग्रामीण बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button