542 लक्ष्मी मूर्तियों का शास्त्रोक्त विधि से विसर्जन

महापालिका का पर्यावरण पूरक कार्य

* अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाइक की पहल
अमरावती/ दि. 21- पर्यावरण संवर्धन और धार्मिक सामग्री का शास्त्रोक्त विधि से विसर्जन किए जाने हेतु महापालिका द्बारा अपनाए गये उपक्रम आज छत्री तालाब परिसर में पूर्ण हुए. अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाइक और अधिकारियाेंं की मौजूदगी में विविध संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह विसर्जन किया गया.
मनपा के 5 जोन से संकलित 542 लक्ष्मी मूर्तियों का शास्त्रीय विधि पश्चात पर्यावरण पध्दति से विसर्जन किया गया. नागरिकों से जमा की गई मूर्तियों और धार्मिक फोटो का भी वैज्ञानिक पध्दति से सम्मान से विलिन किया गया. इस समय पूर्व उप महापौर प्रमोद पांडे, अंजलि पांडे, सहायक आयुक्त नितिन बोबडे, जीजाउ बैंक के हरीश नसीरकर, मराठी विज्ञान परिषद के अध्यक्ष प्रा. प्रवीण गुल्हाने, प्रा. समीर चौधरी, छाया कडू, संध्या अवसरे, मोनाली आगाशे, आशादीप फाउंडेशन की आशा दरणे, आनंद दरणे, शंतनु पाटिल, मनीष जाधव, शुभम गाढवे, मनपा के विविध विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
बोबडे द्बारा एनजीओ की सराहना
सहायक आयुक्त नितिन बोबडे ने उक्त महत्वपूर्ण एवं पर्यावरण विषयक उपक्रम में विविध एनजीओ, सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवकों, विद्यार्थियों, यंग मारवेल टीम तथा पूर्व उप महापौर प्रमोद पांडे के योगदान की सराहना की.

Back to top button