मोर्शी में अध्यक्ष पद के 6 उम्मीदवार

राष्ट्रवादी की महल्ले मैदान से हटी

* 24 सीटों हेतु 141 नगरसेवक बनने आतुर
* नामांकन वापसी का अंतिम दिन, चुनावी तस्वीर स्पष्ट
मोर्शी / दि. 21- 24 सदस्यीय मोर्शी नगरपालिका के आम चुनाव हेतु आज नामांकन वापसी के आखरी दिन तस्वीर स्पष्ट हो गई. जब अध्यक्ष पद के चार प्रत्याशियों स्मिता अजमेरा, कांचन बसंत, राष्ट्रवादी की प्रमिला महल्ले और चिखले वर्षा ने नामांकन पीछे ले लिए. अब अध्यक्ष पद हेतु रेश्मा नितिन उमाले भाजपा, दीपाली विपुल भडांगे कांग्रेस, प्रतीक्षा रविन्द्र गुल्हाने शिवसेना, फरजाना बी हैदरशा बसपा, सोनल नीलेश रोडे अपक्ष, दर्शना आशीष टाकोले अपक्ष में होड रहेगी. प्रमुख दलों की उम्मीदवारों ने चुनाव निशानी तय होने से प्रचार प्रारंभ कर दिया है. हालांकि थोडी बहुत राजनीतिक गतिविधि देखी गई. जब दलों के प्रत्याशियों ने निर्दलीयों को नाम पीछे लेने के लिए मनाने का प्रयास किया. सदस्य पद के चुनाव में 24 सीटों के वास्ते अब 141 उम्मीदवार मैदान में शेष है. जिससे मोर्शी में मुकाबला तगडा होने के चांस बताए जा रहे हैं.
मोर्शी पालिका बीजेपी, कांग्रेस और राष्ट्रवादी सभी के लिए प्रतिष्ठापूर्ण बताई जा रही है. सदस्यों पदों के लिए मैदान में उतरे 12 उम्मीदवारों ने अपने आवेदन पीछे ले लिए. जिससे कई प्रभागों में प्रतिष्ठापूर्ण लडाई आज ही तय हो गई.

Back to top button