6 माह के भीतर भाजपा में दिखेंगी यशोमति ठाकुर

विधायक रवि राणा ने किया सनसनीखेज दावा

* अपनी बात को बताया ‘पत्थर की लकीर’
अमरावती/दि.21 – चिखलदरा नगरपरिषद चुनाव में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ममेरे भाई आल्हाद कलोती के निर्विरोध विजयी होने के बाद अमरावती की राजनीति गर्माई हुई है. कांग्रेस उम्मीदवार समेत अन्य प्रतिस्पर्धी उम्मीदवारों के नाम वापस लेने से यह चुनाव बिना मुकाबले संपन्न हुआ. इस घटनाक्रम को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेत्री यशोमती ठाकुर ने भाजपा, मुख्यमंत्री फडणवीस और विधायक रवि राणा पर कड़ी आलोचना की थी. उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए रवी राणा ने चौंकाने वाला दावा किया कि आने वाले छह महीनों में खुद यशोमति ठाकुर भी भाजपा में दिखाई देंगी, उनकी इस बात को पत्थर की लकीर माना जाना चाहिए.
बता दें कि, चिखलदरा नगर पंचायत में प्रभाग क्रमांक 10-ब सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शेख इरशाद जमील सहित अन्य दो निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पीछे ले लिए जाने और सीएम फडणवीस के ममेरे भाई व भाजपा प्रत्याशी आल्हाद कलोती के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद जिले की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने आरोप लगाया था कि भाजपा इस समय राणा दंपत्ति के दबाव में काम कर रही है और मुख्यमंत्री फडणवीस ने चुनाव में सीधे हस्तक्षेप किया. जिसके तहत विरोधी उम्मीदवारों पर दबाव डालकर, धमकाकर या पैसों का लालच देकर नाम वापस लेने को मजबूर किया गया. कलोती की हार से भाजपा और मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा को बड़ा धक्का लगता, इसलिए पूरी प्रक्रिया को बिनविरोध करवाया गया.
पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए विधायक रवि राणा ने कहा कि इस समय यशोमती ठाकुर चाहे कुछ भी बोलें, लेकिन आगामी छह महीनों में वे खुद भाजपा में होंगी. विधायक राणा ने यह दावा भी किया कि पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने इससे पहले तिवसा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट मांगने के लिए कई बार फडणवीस से मुलाकात की थी और उस समय यशोमति ठाकुर ने कहा था कि अगर तिवसा से भाजपा उन्हें टिकट दे, तो वे भाजपा में आने के लिए तैयार है. परंतु भाजपा द्वारा उस समय राजेश वानखड़े को टिकट दिया गया, इसलिए यशोमति ठाकुर का भाजपा में उस वक्त प्रवेश नहीं हो सका. लेकिन अब बहुत जल्द यशोमति ठाकुर भाजपा में शामिल दिखाई देंगी.
इसके साथ ही गत रोज चिखलदरा नगर परिषद में आल्हाद कलोती के निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने भी इस चुनाव को लेकर भाजपा और विधायक रवि राणा पर आरोप लगाए थे. इस पर राणा ने तीखा बयान देते हुए कहा कि, हर्षवर्धन सपकाल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हैं, यह बात खुद कांग्रेस के लोगों को भी नहीं पता है, जिससे सपकाल के राजनीतिक कद और वजन का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसे में सपकाल की बातों को गंभीरता से लिए जाने की जरुरत नहीं है.
* चिखलदरा के कांग्रेस प्रत्याशी अब भाजपा के पाले में
इसके अलावा विधायक रवि राणा ने यह भी कहा कि, जिस तरह से चिखलदरा में कांग्रेस प्रत्याशी शेख इरशाद ने भाजपा के पक्ष में अपनी दावेदारी पीछे ली, उसी तरह कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारे गए अन्य कई दावेदार भी चिखलदरा के विकास के मुद्दे पर भाजपा के साथ आने के लिए तैयार है. यही वजह है कि, कांग्रेस के अधिकांश प्रत्याशियों ने इस समय चिखलदरा छोड दिया है और इस चुनाव के लिए अपना कोई प्रचार भी नहीं करने का निर्णय लिया है. विधायक राणा के मुताबिक इस समय चिखलदरा छोड चुके कांग्रेस के सभी प्रत्याशी अब चुनाव निपट जाने के बाद 5 दिसंबर को ही चिखलदरा में वापिस लौटेंगे और इस दौरान चिखलदरा नगर परिषद की सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी निर्वाचित दिखाई देंगे.

Back to top button