दर्यापुर में अध्यक्ष पद के 7 उम्मीदवार

सदस्य पद के 7 मैदान से हटे, अब 126 में होड

दर्यापुर/ दि. 21- नगर परिषद के आम चुनाव का पिक्चर आज नाम पीछे लेने की अवधि पूर्ण होने पश्चात क्लीयर हो गया. अध्यक्ष पद के वास्ते 7 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं. अध्यक्ष पद ओबीसी के लिए आरक्षित होने के साथ यहां पुरूष और महिला उम्मीदवारों में जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने मिल रही है. सांसद वानखडे का गांव होने से बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए मुकाबला प्रेस्टीज का हो गया है. इस बीच नगराध्यक्ष के उम्मीदवारों में नलिनी भारसाकले (भाजप), मंदाकिनी भारसाकले (कांग्रेस), अदनान फिदा मो. इकबाल मरछिया (एमआईएम), एजाज अहमद अब्दुल कुरैशी (राकांपा शरद पवार), प्रदीप गोपाल मलिये (शिवसेना शिंदे गुट), भावना संकेत भूतडा (शिवसेना उबाठा), रुपाली नारायण ढोले (निर्दलीय) का समावेश होने के साथ सदस्य पद के 25 स्थानों के लिए अब 120 उम्मीदवार मैदान में शेष है.
अधिकारियों ने बताया कि नामांकन पीछे लेने की आज समय सीमा समाप्त होने तक 7 प्रत्याशियों ने सदस्यता की होड से अपने आपको अलग कर लिया. उनमें पूजा राहुल कुर्‍हाडे 12 ब अपक्ष, तौफीक शाह ताहेर शाह 4 ब अपक्ष, अष्टशिला ईश्वर सावले 3 अ अपक्ष, मंदा बाबूलाल ढोके 3 अ अपक्ष, संतोष सुभाष राठोड 12 अ अपक्ष, इंगले मनोहर वामन 1 अ युवा स्वाभिमान तथा तेजस रामेश्वर चव्हाण 5 ब अपक्ष का समावेश है. फलस्वरूप 120 उम्मीदवार 25 सीटों के वास्ते होड करेंगे.
यहां 139 नामांकन दाखिल किए गये थे. जिसमें से 12 नामांकन जांच में रिजेक्ट हो गये. अब 7 उम्मीदवारों ने नाम पीछे ले लिया है. जिससे 120 उम्मीदवारों में होड होगी. 2 दिसंबर को मतदान और 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होनी है. दर्यापुर में ठंड के सीजन में राजनीतिक वातावरण गर्म हो गया है.

Back to top button