निकाय चुनाव के साथ-साथ विवाह समारोह की धूम
मतदाताओं को दोनों ओर करनी होगी दौडभाग

* प्रशासन ने ‘पहले मतदान, फिर कन्यादान’ का किया आवाहन
अमरावती /दि.22 – इस समय जिले की 10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों में जबरदस्त तरीके से राजनीतिक खुमार चढा हुआ है. क्योंकि इन सभी निकाय क्षेत्रों में आगामी 2 दिसंबर को मतदान होना है. परंतु 2 दिसंबर को ही वैवाहिक शुभमुहूर्त रहने के चलते बडे पैमाने पर विवाह समारोह भी आयोजित होनेवाले है. जिसके चलते लोगबाग विवाह समारोह में भी अच्छे-खासे व्यस्त रहेंगे. ऐसे में इसका कहीं मतदान के प्रतिशत पर तो कोई परिणाम नहीं पडेगा, इसकी चर्चा जनसामान्यों में शुरु हो गई है. जिसे देखते हुए प्रशासन एवं निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान को लेकर जनजागृति करने पर पूरा जोर दिया जा रहा है और प्रशासन द्वारा ‘पहले मतदान, फिर कन्यादान’ का संदेश जारी करते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है.
मतदान यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बडा उत्सव रहने के चलते नागरिकों ने पहले मतदान का कर्तव्य निभाना चाहिए और फिर इसके बाद विवाह समारोह सहित अपने अन्य कामों को निपटाना चाहिए, ऐसा आवाहन प्रशासन द्वारा बार-बार किया जा रहा है. साथ ही मतदान का प्रतिशत बढाने एवं अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, युवा मंडलों एवं स्वयंसेवी संगठनों की भी सहायता ली जा रही है. इसके अलावा मतदाता जनजागृति के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है.
प्रशासन की ओर से आवाहन किया गया है कि, वर एवं वधू पक्ष ने अपने सभी मेहमानों से मतदान करने के बाद ही अपने यहां आयोजित विवाह समारोह में उपस्थित रहने को लेकर आवाहन करना चाहिए. साथ ही वर एवं वधू ने भी विवाह विधि पर चढने से पहले देश के सजग नागरिक के तौर पर अपने मताधिकार का कर्तव्य पूरा करना चाहिए, ताकि अन्यों को भी मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने की प्रेरणा मिले और मतदान का प्रतिशत बढे.





