सडक पार करते समय हुई दुर्घटना में व्यक्ति की मौत

अमरावती/दि.22 – सडक पार करते समय दुपहिया के चालक द्बारा लापरवाही से गाडी चलाकर मारी गई टक्कर में 62 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना परतवाडा से अंजनगांव सुर्जी मार्ग पर राउत के खेत के पास 20 नवंबर की शाम 6.30 बजे के दौरान घटित हुई. दुर्घटना में मृत व्यक्ति का नाम कुर्हा देशमुख ग्राम निवासी विश्वास लक्ष्मण राणे हैं.
जानकारी के मुताबिक विश्वास राणे और डॉ. रामविलास मालू यह अंजनगांव रोड के ज्ञानकुंज स्मृति स्थल की तरफ जा रहे थे. उस समय डॉ. मालू ने अपनी चारपहिया सडक किनारे खडी की और दोनों रोड क्रॉस कर भीतर जाने के लिए निकले. उसी समय परतवाडा से अंजनगांव की तरफ जानेवाले दुपहिया चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए दोनों व्यक्तियों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में विश्वास राणे की मृत्यु हो गई. जबकि डॉ. मालू गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं.





