कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे का भव्य स्वागत

शिराला/दि.22 – स्व.विनायकराव दादा देशमुख कृषि एवं शोध प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित भव्य कृषि सम्मेलन व उत्कृष्ट किसान पुरस्कार वितरण समारोह मेेें भाग लेने हेतु आए राज्य के कृषिमंत्री दत्तात्रय भरणे (मामा) का जैसे ही आगमन हुआ उनका विधायक सुलभा संजय खोडके ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया इस अवसर पर उन्होंने स्व. विनायकराव दादा देशमुख की प्रतिमा को अभिवादन किया. इस समय विधान परिषद सदस्य संजय खोडके, महाराष्ट्र शिक्षा समिति शिराला के अध्यक्ष मनोज देशमुख उपस्थित थे. इससे पहले उनका बेलोरा हवाई अड्डे पर आगमन हुआ. यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) के संगठन महासचिव तथा विधान परिषद सदस्य संजय खोडके, महाराष्ट्र शिक्षा समिति अध्यक्ष मनोज देशमुख सहित राकांपा के जिला एवं शहर के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओें ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया.





