संभाजी नगर के जिलाधीश स्वामी ने दी अभिनंदन बैंक को भेंट
भावभीना स्वागत सत्कार, तरक्की देख हुए प्रसन्न

अमरावती/ दि. 22 – अमरावती में एसडीओ और अतिरिक्त जिलाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके, अपनी छाप छोड चुके संभाजी नगर के जिलाधिकारी दिलीप स्वामी ने हाल ही में अभिनंदन अर्बन बैंक के मुख्यालय अभिनंदन हाईट्स को शुभकामना भेंट दी. प्रबंधन बोर्ड अध्यक्ष सुदर्शन गांग, राजेंद्र सिंघई, किशोर बोकरिया, नवीन चोरडिया, सुनील सरोदे, अरूण कडू, प्रबंधन बोर्ड के सदस्य सीए श्रेणिक बोथरा ने दिलीप स्वामी का शाल , श्रीफल, पुष्पगुुच्छ और स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया.
दिलीप स्वामी ने बैंक की आर्थिक प्रगति के साथ ही अपनी खुद की वास्तु स्थापित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और संचालक मंडल को बधाई दी. बैंक की ग्राहकनिष्ठ सेवाओं का भी गौरवपूर्ण उल्लेख कर लगातार बढते बिजनेस पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने बैंक को महाराष्ट्र शासन के सहकारनिष्ठ और सहकार भूषण पुरस्कार से गौरवान्वित होने पर भी हर्ष जताया.
जिलाधिकारी फुलझेले, कमलताई गवई, डॉ. गोविंद कासट, प्रा. सुभाष गवई, सलाहकार समिति सदस्य प्रदीप ऋणवाल, अभिनंदन पेंढारी, सीए गणेश अटल, राजेन्द्र बुच्चा, दिलीप डेहनकर, प्रवीण लोहिया, नंदकिशोर अंबाडकर, डेप्युटी सीईओ अनिल उगले, शाखाधिकारी राजेश शर्मा, संध्या वाघमारे, महेश देशमुख आदि उपस्थित थे. संचालन एमडी शिवाजी देठे और आभार प्रदर्शन सीए श्रेणीक बोथरा ने किया.





