अमरावती के विधि जगत का सुवर्णक्षण

प्रधान न्यायाधीश भूषण गवई के विदाई समारोह के साक्षी बने बार पदाधिकारी

अमरावती/ दि. 22 – देश के 52 वें प्रधान न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई के शुक्रवार के विदाई समारोह में अमरावती जिला वकील संघ के पदाधिकारी भी ऐतिहासिक क्षणों के साक्षीदार बनते हुए सहभागी हुए. उसी प्रकार अमरावती की न्याय परंपरा के लिए अभिमान से परिपूर्ण क्षण रहने की बात वकील संघ के पदाधिकारियों ने कही.
सर्वोच्च न्यायालय के भवन में हुए गरिमापूर्ण विदाई समारोह अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख, एड. विवेक काले, एड. बाबासाहब भोकरे, एड. श्रीकांत खोरगडे, एड. अनिल विश्वकर्मा, एड. शहजाद नैयर विशेष रूप से आमंत्रित रहे. इन पदाधिकारियों ने कहा कि देश के सर्वोच्च न्याय आसन पर अमरावती की छाप छोडनेवाले जस्टिस गवई के पद से विदाई के यह क्षण शहर के न्याय इतिहास में सदैव संस्मरणीय रहेेंगे. पदाधिकारियों ने 2009 में न्यायाधीश गवई के साथ कामकाज के अनुभव और प्रसंगों को भी इस समय याद किया. उन्होंने देश की राजधानी के उक्त समारोह के विषय में कहा कि समस्त प्रशासकीय सभागार खचाखच भरा था. विधि और न्याय क्षेत्र के मान्यवरों की उपस्थिति के साथ अनेक संबोधन भी बडे स्मरणीय बने.

Back to top button