नांदगांव पेठ जिप सर्कल में 6 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
विधायक राजेश वानखडे के हाथो हुआ विकास कामों का प्रारंभ

* पगडंडी रस्ते, ग्रामीण मार्ग व जनसुविधा योजनांतर्गत कार्यों की शुरुआत
अमरावती/दि.22 – अमरावती तहसील के नांदगांव पेठ जिल्हा परिषद सर्कल के अंतर्गत विभिन्न गांवों में कुल 6 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन विधायक राजेश वानखडे के हस्ते शुक्रवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ. इस विकास दौरे की शुरुआत पिंपलविहिर से हुई, जिसके बाद डिगरगव्हान, केकतपुर, वाघोली, माहुली जहांगीर, सालोरा खुर्द, कठोरा गांधी, दोनद और खानापूर सहित अनेक गांवों में मंजूर कार्यों का भूमिपूजन किया गया. कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी, स्थानीय सरपंच, ग्रामसेवक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक मौजूद थे.
इस अवसर पर विधायक राजेश वानखडे ने पगडंडी रस्ते विकास योजना, जिल्हा नियोजन समिती, ग्रामीण मार्ग, जनसुविधा और नागरी सुविधा योजनांतर्गत मंजूर विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया. इनमें सबसे अधिक ध्यान पगडंडी रस्तों पर दिया गया है, जिससे शेतमाल की आवाजाही सुगम होगी और किसानों को होने वाले नुकसान में कमी आएगी. वहीं अन्य योजनाओं में ग्रामीण जोड़मार्गों का निर्माण, गांवों के अंतर्गत रस्तों का विकास, तांडा-वस्तियों में मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण, ‘क’ वर्ग तीर्थस्थलों का विकास, जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं.
इस अवसर पर विवेकजी गुल्हाने, प्रदीप गौरखेडे, सुभाषजी श्रीखंडे, विरेंद्र लंगडे, विजय भुयार, अजय गुल्हाने, शुभम बोथे, राजू चरडे, मोरेश्वर इंगले, उमेश डोईफोडे, अमोल व्यवहारे, दिनकर सुंदरकर, प्रविण अलसपुरे, मनिषा गुल्हाने, भारती गेडाम, मोनिका पिहुलकर, प्रीती बुंदिले, अक्षय ठाकरे सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.
* तिवसा को पांदन रस्तों के मॉडल के रूप में विकसित करेंगे
इस समय विधायक वानखडे ने कहा कि, तिवसा विधानसभा क्षेत्र को पगडंडी रस्तों के मॉडल के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है. आने वाले समय में चारों तहसीलों में और अधिक पांदन रस्ते मंजूर कराकर किसानों का जीवनमान ऊंचा करने के लिए प्रयास जारी रहेंगे. स्थानीय नागरिकों व पदाधिकारियों ने इन विकास कार्यों का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में तिवसा तालुका के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा.





