सोलापुर-हैदराबाद रोड पर भीषण अपघात

गाडी का टायर फटा, 5 लोगों की मृत्यु

धाराशिव/दि.22 – सोलापुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर धाराशिव में शनिवार तडके भयंकर हादसा हो गया. जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही जान चली गई. कुछ अन्य बुरी तरह जख्मी हुए है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार शनिवार सबेरे क्रुजर गाडी से हैदराबाद हाईवे से कुछ लोग जा रहे थे. यह लोग नलदुर्ग देवदर्शन के लिए जाने की जानकारी मिली है. अणदूर परिसर में जीप के टायर अचानक फट गए, जिससे गाडी एक ट्रैक्टर से टकराकर सडक पर पलट गई.
वहां से जा रहे और आसपास खडे लोगों ने सहायता के लिए दौड लगाई. किसी तरह क्रुजर जीप को सीधा किया गया. उसमें से घायलों को निकाला गया, देखा गया कि 3 महिलाओं सहित 5 लोगों की ऑन स्पॉट जान चली गई है. 8 लोग गंभीर रुप से जख्मी हुए है. उन्हें उपचार के लिए सोलापुर में दाखिल किया गया है. मृतकों की संख्या बढने का अंदेशा जताते हुए बताया गया कि, सभी यात्री दक्षिण उले सोलापुर के रहनेवाले है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य कर रहा है.

Back to top button