अमरावती के 6 निकायों में महायुति का ‘विसर्जन’
भाजपा, शिंदे गट और अजित पवार गुट हैं आमने-सामने

अमरावती/दि.22- नगरपालिका व नगर पंचायत चुनावों के बीच अमरावती जिले की छह नगरपालिकाओं में भाजपा, मुख्यमंत्री शिंदे की शिवसेना और अजित पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच महायुति पूरी तरह बिखर गई है. नामांकन वापसी की अंतिम तारीख बीतते ही राजनीतिक समीकरण पलट गए और सहयोगी दल एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरते दिखाई दिए.
पिछले दो दिनों के दौरान जिले की चिखलदरा और दर्यापुर नगर परिषदों में बड़े राजनीतिक उलटफेर के बाद समीकरण बदल गए. दर्यापुर में एनसीपी (अजित पवार गुट) ने भाजपा के साथ गठबंधन किया, लेकिन भाजपा के उम्मीदवार नलिनी भारसाकले के खिलाफ शिंदे गुट ने प्रदीप मलिये को उतारकर महायुति को सीधे चुनौती दी है. यहां कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट भी मैदान में है, जिससे चतुष्कोणी लड़ाई बन गई है.
इसके अलावा अंजनगांव सुर्जी, शेंदूरजनाघाट और अचलपुर में भी महायुति आमने-सामने है. जिसके तहत अंजनगांव सुर्जी में भाजपा और शिंदे गुट एक-दूसरे के विरोध में हैं. साथ ही अंजनगांव सुर्जी में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के विधायक गजानन लवटे के पुत्र यश लवटे भी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं.
वहीं शेंदूरजनाघाट में भी दोनों पक्ष आमने-सामने आए हैं. अचलपुर में भाजपा उम्मीदवार रुपाली माथने को शिंदे गुट की रेखा गड्रेल से चुनौती मिल रही है. जिले की सबसे बड़ी नगरपालिका में कांग्रेस, प्रहार, एमआईएम और कई निर्दलीयों की मौजूदगी से बहुरंगी मुकाबला बन गया है.
उधर चांदूरबाजार नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार हैं, जिसमें भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ एनसीपी (अजित पवार गुट) ने कड़ी टक्कर दी है. साथ ही चांदुर बाजार में कांग्रेस और प्रहार की उपस्थिति ने मुकाबला और तीखा बना दिया है.
* कई मोर्चों पर बहुकोणी लड़ाई
जिले की अधिकांश निकाय क्षेत्रों में जहां एक ओर कांग्रेस व भाजपा के बीच सीधी भिडंत वाली स्थिति है, वहीं कई निकायों में शिवसेना उबाठा व शिवसेना शिंदे गट, अजित पवार गुट बनाम शरद पवार गुट तथा पूर्व मंत्री बच्चू कडू के नेतृत्व वाली प्रहार पार्टी का अच्छा-खासा प्रभाव है. जिसके चलते ऐसे सभी निकाय क्षेत्रों में चुनाव काफी अधिक रोचक बन गया है. जहां एक ओर धामणगांव रेलवे में भाजपा व कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होनेवाली हैं, वहीं चिखलदरा में तिकोनी लड़ाई बनने के संकेत हैं.





