पेडिंग प्रकरणों की जांच कर चार्जशिट तत्काल दायर करें

पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने सभी थानेदार व निरीक्षकों को दी चेतावनी

* सभी अधिकारियों की बैठक लेकर जताई नाराजी
अमरावती/दि.22- पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने आज सभी थानेदार और निरीक्षकों की बैठक लेकर हर पुलिस स्टेशन में विभिन्न प्रकरणों के पेडिंग मामलो की तत्काल जांच कर चार्जशीट न्यायालय में दाखिल करने की हिदायत दी. दिनोंदिन दर्ज होते प्रकरण और पेडिंग मामलों की संख्या बढने के बावजूद जांच पूर्ण कर चार्जशीट न्यायालय में दाखिल न किए जाने पर पुलिस आयुक्त ने नाराजी जताते हुए सभी अधिकारियों को फटकार लगाई और दी हुई सूचना पर तत्काल अमल करने कहा.
अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में कुल 10 पुलिस स्टेशन आते हैं. एक सप्ताह पूर्व ही पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने बढते अपराधों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली थी. लेकिन वर्तमान में हर दिन दर्ज होते मामले और पेडिंग प्रकरणों की फाईले बढती जाने से पुलिस आयुक्त ने चिंता जताई. अनेक प्रकरणों की अब तक जांच अधिकारियों द्बारा पूर्ण न किए जाने के कारण चार्जशीट भी अदालत में दाखिल नहीं हो पाई है. इस कारण पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने आज शनिवार 22 नवंबर को सभी थानेदार और पुलिस निरीक्षकों की बैठक बुलाई. बैठक में पुलिस आयुक्त ने पेडिंग सैंकडो प्रकरणों की जांच को लेकर अधिकारियों पर सवाल उठाए. साथ ही चार्जशीट न्यायालय में दाखिल न किए जाने को लेकर भी सवाल जवाब किए. पश्चात उन्होंने सभी अधिकारियों को पेडिंग मामलों की तत्काल जांच कर चार्जशीट न्यायालय में दाखिल करने की हिदायत दी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके आदेश का पालन नहीं हुआ तो पेडिंग प्रकरणों को निपटाने के लिए वसंत हॉल अथवा मुख्यालय के मैदान पर अधिकारियों को यह प्रक्रिया पूर्ण करना पडेगा. उन्होंने सभी थानेदार व निरीक्षकों को इसे इस विषय को लेकर गंभीरता बरतने की सूचना दी.

Back to top button