मनपा फायरमैन के आत्महत्या प्रकरण में दो अधिकारी निलंबित
संतप्त रिश्तेदारों ने किया था आंदोलन

अमरावती/दि.22- मनपा के अग्निशमन दल के फायरमैन तथा वर्तमान में एमआईडीसी बडनेरा के अग्निशमन दल के केंद्र प्रमुख राजेश वासुदेवराव मोहन (50) ने गुरूवार 20 नवंबर को जहर गटककर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पूर्व राजेश मोहन ने एक वीडियो में दमकल विभाग के अधिकारी संतोष केंद्र और लक्ष्मण पावडे तथा एक अन्य के मानसिक अत्याचार के कारण यह कदम उठाने की बात कही थी. इस प्रकरण में संबंधितों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मृतक के रिश्तेदारों ने तीव्र आंदोलन किया. पश्चात बडनेरा पुलिस ने शुक्रवार 21 नवंबर को तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया. मामला दर्ज होते ही मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने संतोष केंद्र और लक्ष्मण पावडे को निलंबित कर दिया हैं.
फायरमेन राजेश मोहन का मृत्युपूर्व वीडियो और उसकी पत्नी द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने अग्निशमन अधीक्षक संतोष केंद्रे, मुख्य अग्निशमन अधिकारी लक्ष्मण पावडे और रामकृष्ण शिंदे के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है. शुक्रवार 21 नवंबर को सुबह रिश्तेदार और क्षेत्र के नागरिक समेत भीम ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक में रास्ता रोकों आंदोलन किया था. जिन तीन लोगोंं पर मामला दर्ज हुआ है उन्हें जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक पोस्टमार्टम नहीं करने देने की भूमिका उन्होंने ली थी. पश्चात पुलिस ने लिखित आश्वासन दिया. वहीं दूसरी तरफ मामला दर्ज होते ही मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक





