अब 27 तक शिकायत दर्ज करने की मोहलत

मतदाता सूची पर 25 आपत्ति दर्ज

अमरावती/दि.22- मनपा चुनाव के चलते चुनाव आयोग की तरफ से मनपा के 22 प्रभागों के लिए 87 सीटों पर आरक्षण के अलावा गत गुरूवार को प्रारूप मतदाता सूची घोषित की गई. इस प्रारूप मतदाता सूची पर शुक्रवार को 25 लोगों ने आपत्ति दर्ज की हैं. अधिकतर लोगों ने अपने नाम अन्य प्रभाग में शामिल किए जाने पर आपत्ति जताते हुए सुधारित मतदाता सूची घोषित करने की मांग की हैं.
शुक्रवार तक जिन लोगों ने शिकायते दर्ज की है उनके नाम प्रतिभा वानखडे, आशीष भोजने, दिलीप पानझोडे, प्रवीण उदासी, सुखदेव शेवणे, राहुल आमले, सुनील आमले, दिलीप पांडे, विक्रांत देशमुख, वैशाली जाखोडे, प्रमोद ठाकरे, पराग देशपांडे, पवन ठाकुर, उज्वलकौर मोंगा, पूर्व पार्षद धीरज हिवसे, शेख इमरान, बंटी रामटेके, पूर्व पार्षद जितेंद्र वाघ, वैभव नंदागवली है. इन तमाम लोगोें ने प्रारूप मतदाता सूची में घोषित किए गए अपने नाम अन्य प्रभागों में समाविष्ट किए जाने पर शिकायत दर्ज करायी है, तो कुछ लोगोें ने प्रभाग की जनसंख्या के अनुसार अधिक मतदता प्रारूप सूची में शामित होने की बात कही गयी हैं. ऐसी विविध समस्या और शिकायते दर्ज कराई गयी हैं. 27 नवंबर तक प्रारूप मतदाता सूची पर आपत्ति, शिकायत और सुझाव की मोहलत दी गयी हैं.
विगत गुरूवार को चुनाव आयोग की ओर से घोषित की गई मतदाता सूची में पूरे महानगर में कुल मिलाकर मतदाता की संख्या 6,77,167 बतायी गयी है. जिनमें पुरूषों की संख्या 3,39,167 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 3,37,932 बतायी गयी है. अन्य मतदाताओं की संख्या 68 बतायी गयी है.

Back to top button