शिंदे सेना ने घोषित किए 40 जिला संपर्क प्रमुख
पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता को वाशिम व पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल को अकोला का जिम्मा

* भंडारा के विधायक नरेंद्र भोंडेकर को पार्टी ने सौंपा अमरावती जिले का जिम्मा
* निकाय चुनाव के चलते अब पार्टी जिला संपर्क प्रमुखों के तौर पर मैदान में उतार रही दिग्गज नेताओं को
अमरावती /दि.22- राज्य में होने वाले स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनावों से पहले शिवसेना ने बड़ी संगठनात्मक घोषणा करते हुए 40 जिलों के लिए संपर्क प्रमुख नियुक्त किए हैं. पार्टी ने कई वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी है. निकाय चुनाव खत्म होने तक उन्हें जिले में ही डटे रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत हाल ही में भाजपा छोडकर शिंदे सेना में शामिल हुए अमरावती के पूर्व जिला पालकमंत्री जगदीश गुप्ता को वाशिम तथा शिंदे सेना के राष्ट्रीय सचिव व दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल को अकोला जिले का जिम्मा सौंपा गया है. जबकि अमरावती जिले के संपर्क प्रमुख के तौर पर भंडारा के विधायक नरेंद्र भोंडेकर को जिम्मेदारी दी गई है.
शिंदे गुट वाली शिवसेना के सचिव संजय मोरे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों में पकड़ बनाए रखने के लिए यह नियुक्तियाँ की गई हैं. पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट कहा है कि संपर्क प्रमुखों को जमीनी स्तर पर सक्रिय रहकर सीधे जनता से संवाद करने की जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि, इस समय निकाय चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं. जिसके तहत कुछ नगर परिषदों व नगर पंचायतों में निर्विरोध चुनाव हुए हैं. वहीं कई स्थानों पर तीखी बहुकोणी लड़ाइयाँ देखने को मिल रही हैं. ऐसे में पार्टी के प्रदर्शन बेहतर रखने हेतु पार्टी द्वारा निकाय चुनाव के मद्देनजर पार्टी के 40 जिला संपर्क प्रमुखों की नियुक्ति की गई है.
शिवसेना के इस कदम को चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है. पार्टी नेतृत्व चाहता है कि स्थानीय स्तर पर संगठन मजबूत हो, जनता से सीधा संपर्क बढ़े और चुनावी प्रबंधन बिना किसी कमी के पूरा किया जाए. शिवसेना के अनुसार, नियुक्त सभी संपर्क प्रमुख चुनाव तक अपने-अपने जिलों में रहकर पार्टी उम्मीदवारों का मार्गदर्शन करेंगे और चुनाव संचालन की निगरानी करेंगे.
* कहां किसे मिली जिम्मेदारी
अमरावती – नरेंद्र भोंडेकर
वाशिम – जगदीश गुप्ता
अकोला – अभिजित अडसूल
बुलढाणा – हेमंत पाटील
नागपुर (शहर व ग्रामीण) – दीपक सावंत
चंद्रपुर – किरण पांडव
यवतमाळ – हेमंत गोडसे
गडचिरोली (शहर) – दीपक सावंत
गडचिरोली (ग्रामीण) – किरण पांडव
ठाणे, नवी मुंबई, पुणे – नरेश म्हस्के
पालघर – रविंद्र फाटक
पुणे ग्रामीण – श्रीरंग बारणे व रामभाऊ रेपाळे
कोल्हापुर – धैर्यशील माने व संजय मंडलिक
छत्रपती संभाजीनगर (शहर) – विलास पारकर
छत्रपती संभाजीनगर (ग्रामीण)- अर्जुन खोतकर
जलगांव – सुनील चौधरी
सिंधुदुर्ग – किरण पावसकर व राजेश मोरे
रत्नागिरी – यशवंत जाधव
सातारा – शरद कणसे
सांगली – राजेश क्षीरसागर
लातूर – किशोर दराडे
नांदेड – सिद्धराम म्हेत्रे





