नागपुर-इंदौर वंदे भारत को मिली बड़ी लोकप्रियता

24 नवंबर से 16 कोच के रैक के साथ दौड़ेगी ट्रेन

* अब दोगुनी क्षमता के साथ चलेगी वंदे भारत
नागपुर /दि.22- नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस को यात्रियों से मिल रहे भारी प्रतिसाद को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन की क्षमता दोगुनी करने का निर्णय लिया है. 24 नवंबर से यह ट्रेन 8 की बजाय 16 कोचों के विस्तारित रैक के साथ चलाई जाएगी, जिससे अधिक यात्रियों को सीट उपलब्धता में राहत मिलेगी.
नागपुर-इंदौर मार्ग पर बढ़ती यात्रा मांग को देखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पश्चिम-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और नागपुर मंडल के अधिकारियों से कोच संख्या बढ़ाने की मांग की गई थी. सकारात्मक पहल के बाद रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. ज़ोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमिटी के सदस्य बृजभूषण शुक्ला ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि विस्तारित रैक से प्रतीक्षा सूची में कमी आएगी और यात्रियों को आरामदायक यात्रा सुविधा मिलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि नागपुर-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस में भी जल्द कोच बढ़ाने की संभावना है, क्योंकि इस मार्ग पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
बता दें कि, वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी गति, आधुनिक सुविधाओं और समयपालन के कारण प्रमुख शहरों के बीच यात्रा की पहली पसंद बन चुकी है. 16 कोचों के साथ 24 नवंबर से शुरू हो रही यह सेवा मध्य भारत के रेल नेटवर्क को नई दिशा देगी.
*नागपुर से चलने वाली प्रमुख वंदे भारत एक्सप्रेस
– नागपुर-इंदौर वंदे भारत – सबसे अधिक मांग वाली ट्रेन. अब 8 से बढ़ाकर 16 कोच किए गए.
– नागपुर-पुणे वंदे भारत – कामकाजी वर्ग, आईटी कर्मियों और छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी. जल्द कोच वृद्धि की संभावना.
– नागपुर-हैदराबाद वंदे भारत – दो प्रमुख शहरों के बीच तेज, आरामदायक और समयबद्ध यात्रा सुविधा के कारण लोकप्रिय.

Back to top button