अतुल पुरी हत्याकांड का फरार आरोपी अक्षय शिंपी मुंबई में धरा गया

मृतक के सगे साले ने रची थी साजिश

* क्राईम ब्रांच पुलिस की कार्रवार्ई
अमरावती/दि.24 – बडनेरा शहर के गांधी विद्यालय के पास तीन माह पूर्व 22 अगस्त को सुबह ट्रेन से नांदूरा ड्यूटी पर जाते समय दुपहिया पर सवार अतुल पुरी नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में आरोपी अक्षय शिंपी फरार था. क्राईम ब्रांच के दल ने इस फरार आरोपी को मुंबई के चेंबुर इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
जानकारी के मुताबिक पारिवारिक विवाद के चलते मृतक अतुल पुरी के साले ने ही अक्षय पुरी की हत्या करने की सुपारी दी थी. अक्षय ने अपने कुछ साथी और नाबालिगों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. इस प्रकरण में नाबालिग समेत कुल 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए है. बता दे कि 22 अगस्त को बडनेरा शहर के जुनी बस्ती तिलक नगर मार्ग पर अतुल ज्ञानदेव पुरी की सुबह 9 बजे रेलवे स्टेशन की तरफ जाते समय कुछ युवकोंं ने हमला कर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद क्राईम ब्रांच के दल ने आरोपियों का सुराग लगाकर कुछ ही घंटों में घटना का पर्दाफाश किया था. इस प्रकरण में राहुल पुरी, प्रशांत वर्‍हाडे, गौरव कांबे समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. मुख्य आरोपी अक्षय प्रदीप शिंपी घटनावाले दिन से फरार था. पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी और शनिवार को मिली जानकारी के आधार पर अक्षय शिंपी को मुंबई के चेंबुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक महेश इंगोले के नेतृत्ववाले दल ने मुंबई पहुंचकर यह कार्रवाई की. रविवार 23 नवंबर को इस आरोपी को मुंबई से अमरावती लाया गया. पश्चात उसे बडनेरा पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही हैं.

Back to top button