डॉ. अनिल बोंडे को फिर से मिली धमकी, आरोपी वरूड से दबोचा
राजापेठ पुलिस की कार्रवाई, काम न होने पर नशे में दी थी आरोपी ने धमकी

अमरावती/दि.24 – राज्य सभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे को फिर से फोन पर गाली देते हुए एक व्यक्ति ने धमकी दी थी. रविवार को यह फोन आने के बाद राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज की गई थी. राजापेठ पुलिस ने कुछ ही घंटे में इस आरोपी को वरूड शहर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. गिरफ्तार आरोपी का नाम देवेंद्र रामभाउ खेरडे (47) हैं.
जानकारी के मुताबिक आरोपी देंवेद्र खेरडे यह सांसद डॉ. अनिल बोंडे का पुराना कार्यकर्ता हैं. इस आरोपी ने डॉ. बोंडे को अपना कोई काम करने कहा था. लेकिन काम न होने के कारण रविवार को सुबह 11.30 बजे के दौरान डॉ. बोंडे को फोन पर उंची आवाज में बात करते हुए अपना नाम न बताते हुए आरोपी ने गालिया देना शुरू किया और कहने लगा कि उन्हें यह बात काफी महंगी पडेगी. फोन पर इस तरह धमकाए जाने के कारण तत्काल राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज की गई. एक सप्ताह पूर्व ही सांसद डॉ. अनिल बोंडे को हैद्राबाद से ई-मेल के जरिए धमकी प्राप्त हुई थी. जिसका अब तक पता नहीं चला हैं. इस प्रकरण की जांच शुरू रहते दूसरी धमकी मिलने की शिकायत दर्ज होने के बाद राजापेठ पुलिस के दल ने जांच शुरू की, तब संबंधित नंबर का लोकेशन वरूड मिला. पुलिस के दल ने तत्काल वरूड रवाना होेेकर आरोपी रविंद्र खेरडे को कब्जे में ले लिया. पूछताछ करने पर पता चला की वह चपराशी की नौकरी करता है और वहीं का एक पूराना कार्यकर्ता है. कुछ माह पूर्व उसने डॉ. बोंडे को निजी समस्या को लेकर काम करने कहा था. वह काम पूर्ण न होने पर देवेंद्र ने रविवार को शराब के नशे में डॉ. बोंडे को फोन कर रोष जताते हुए गालीगलौचकर धमकी दी. जिस नंबर से उसने डॉ. बोंडे को फोन किया था वह नंबर उसकी पत्नी के नाम हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं.





