शक्ति महाराज का राजकमल चौक पर प्रदर्शन

मालेगांव की शर्मनाक, विभत्स घटना का तीव्र निषेध

* पीएम, सीएम से लेकर सभी को भेजे पत्र
अमरावती /दि.24 – नाशिक जिले के मालेगांव में पिछले सप्ताह हुई शर्मनाक तथा विभत्स घटना के निषेध में महाशक्ति पीठाधिश्वर शक्ति महाराज के नेतृत्व में आज सबेरे राजकमल चौक पर दर्जनों महिलाओं और युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. उसी प्रकार जिलाधीश को निवेदन दिया गया. चार वर्ष की मासूम के साथ रेप और उपरांत निर्मम हत्या की घटना ने देश को झकझोर रखा है. उसकी व्यापक निंदा, भर्त्सना की जा रही है.
* अन्यथा धमकेंगे मालेगांव
शक्ति महाराज ने निवेदन में कहा कि, घटना के आरोपी दरिंदे को तत्काल फांसी की सजा दी जाएं. अपराधी पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो सैकडों लोगों को लेकर शक्ति महाराज मालेगांव धमकेंगे, इस प्रकार की चेतावनी कलेक्टर आशीष येरेकर को दिए निवेदन में शक्ति महाराज ने दी है. आज के उनके आंदोलन में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाकर प्रदर्शन किया. राजकमल चौक इस प्रदर्शन से, नारेबाजी से गूंज उठा था.
प्रदर्शन में सतीश अडगुलवार, कुणाल गुप्ता, अशोक चव्हाण, योगितासिंह चंदेल, स्वाती गौर, अंजली सूर्यवंशी, धीरज सोनी, राजेश बसंतवानी, अशोक नांदुरकर, हरिश सोनी, हीरा नांदुरकर आदि सहित अनेक पदाधिकारी और लोग सहभागी हुए.

Back to top button