आशीष भागवत को राज्यस्तरीय आदर्श पुरस्कार घोषित

अमरावती / दि. 24 – टाकरखेडा संभू में सुपुत्र व वलगांव ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत आशीष भागवत को शासन की राज्यस्तरीय आदर्श पुरस्कार घोषित किया गया है. राज्यस्तरीय आदर्श ग्रामसेवक, ग्राम विकास अधिकारी पुरस्कार घोषित हुए है. इस वर्ष 2020- 21 राज्यस्तरीय पुरस्कार में राज्य में कुल 27 लोंगों का चयन किया गया है. राज्यस्तरीय आदर्श ग्राम सेवक,ग्राम विकास अधिकारी पुरस्कार घोषित किया है. इस वर्ष 2020-21 राज्यस्तरीय पुरस्कार में राज्य में कुल 27 लोगों का चयन किया गया है. इस सूची में अमरावती विभाग क े चार ग्राम विकास अधिकारियों का समावेश हुआ है. जिले में आशिष भागवत को पुरस्कार घोषित हुआ है.
ग्रामीण विकास के उत्कृष्ट कार्य,ग्राम पंचायत की नवकल्पना, प्रशासन की पारदर्शकता, नागरिकों के समन्वय और विकास काम का प्रभावी अमल इस निकष पर चयन प्रक्रिया की गई. इस पुरस्कार के कारण गांव में उत्साह का वातावण निर्माण हुआ है.

Back to top button