4 साल की बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या करनेवाले आरोपी को फांसी की सजा दी जाए

पत्रकार कासिम मिर्जा की राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मांग

अमरावती/ दि. 24 – देश में महिलाओं, युवतियों और मासूम बच्चियोें से हो रहे अपराधों की दर दिन ब दिन बढती जा रही है. ऐसे अपराधियों को अपनी हैवानियत को अंजाम देने से रोकने का वक्त आ गया है. उन्हे कडी से कडी सजा दी जाए. हम मांग करते है कि ऐसे अपराधियों को बिना देर किए, घटना के तुरंत बाद सबूतों के आधार पर फांसी की सजा दी जाए. इस तरह के संगीन अपराधों से पूरा देश शर्मसार होता है, और अदालतों और सरकार का फर्ज हे कि समाज से ऐसे दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी के फंदे पर लटकाया जाए. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कडे कानून बनाए जाए और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की हिम्मत न कर सकें. महाराष्ट्र में नासिक में आनेवाले मालेगांव तहसील के डोंगराले गांव में बुधवार 19 नवंबर की रात एक 4 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार के बाद पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट के आदेश पर उसे 27 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है. अमरावती जिले के क्राइम रिपोर्टर कासिम मिर्जा ने चांदुर बाजार के थानेदार पुलिस निरीक्षक अशोक पुलिस प्रशासन को आदेश दे कि तुरंत अपराध की मजबूत सबूतों के साथ चार्जशीट जल्द अदालत मेें पेश कर अदालत में मासूम बच्ची से दरिंगी कर हत्या करनेवाले आरोपी को 15 दिनों के अंदर फांसी की सजा दी जाए . ताकि आगे कोई भी हैवान अपराधी ऐसा अपराध करने से पहले 10 बार सोचें. ज्ञापन देनेवालों में चांदुर बाजार निवासी अमरावती पत्रक के जिला क्राइम रिपोर्टर कासिम मिर्जा मुनीर बेग, जाकि उल हक, जावेद अहमद जम- जम, इकबाल हुसैन मदीना पान सेंटर, अर्चनाताई लेंडे, मंगेश लेंडे, अहफज अहमद, दानिश खान, समीर शाह, शेख कामरान, जुबैर अहमद, जरिउन अहमद, अफराज खान, अलफैज खान, मो. शाकीर मौजूद थे.

Back to top button