वेटिंग लिस्ट टिकट जांरी करने की प्रक्रिया. पुन: शुरू करे
महानगर यात्री संघ की मांग, रेल मंत्रालय को भेजा निवेदन

अमरावती/दि.21 – यात्रियोें की बढती परेशानियोें ओैर लगातार मिल रहीें शिकायतो कोें ध्यान में रखते हुए महानगर यात्री संघ ने रेल मंत्रालय को निवेदन भेज कर सेवाग्राम स्टेशन पर टे्रनो का स्टॉपेज दिए जाने और चार्ट तैयारी का समय पुन: चार घंटे करने व वेटिंग लिस्ट टिकट जांरी करने की प्रक्रिया फिर से शुरू करने की मांग की हैें.
महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने कहां की कोरोना के बाद लागू कि गई नई व्यवस्थाओं ने न केवल आम यात्रियों को अनावश्यक परेशानी मेें डाला हैें, बल्कि रेलवे के मूल उद्देश्य सामान्य और जरूरतमंद यात्रियोें कोें सुविधा प्रदान करने को भी प्रभावित किया हैं. वेटिंग लिस्ट टिकट बंद होने से गरीब यात्रियों को भारी परेशानी हो रही हैं. और रेलवे को भी राजस्व का नुकसान हो रहा हैं. क्योकि टिकटे जांरी होती ही अगले ही दिन सभी श्रेणियोें में आरइजी आरइटी स्थिति बन जाती हैं. अनिल तरडेजा ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष व रेल मंत्री से इन तीनोें मांगो पर सकारात्मक निर्णय लेने की अपील भेजे गए निवेदन द्वारा की हैे. निेवेदन की प्रतिया रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्रियों सहित डीआरएम भुसावल को भेजी हैं .





