निवम द स्कूल में ‘किडथॉन 8.0’ का आयोजन
450 से अधिक बच्चो ने लगाई दौड

अमरावती/दि.21 – बच्चो में स्वास्थ्य, फिटनेस और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढाने के उद्देश्य से निवम द स्कूल की ओर से हर साल की तरह इस साल भी ‘किडथॉन 8.0’ का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चो ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया.
स्थानीय संत अच्चुत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के सामने, मार्डी मार्ग पर स्थित निवम द स्कूल में सामाजिक संदेश के साथ हर साल ‘किडथॉन ’ का आयोजन किया जाता है जिसमे बडी संख्या में बच्चे सहभाग लेते हेै. इस साल भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता निर्माण करने ‘किडथॉन 8.0’ का आयोजन किया गया था. जिसमें 3 से 14 साल तक बच्चो ने सहभाग लिया. सुबह से ही संपूर्ण परिसर बच्चो की हंसी, जोश और उर्जा से भरा हुआ था शहर के करीब 450 से अधिक बच्चो ने सहभाग लेकर उर्जा का संचार किया. ‘फन विथ फिटनेस’ के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई. इस उर्जापूर्ण सत्र का मार्गदर्शन मुख्य फिजीयोंथेरेपीस्ट डॉ. विभूती बुब ने िेकया. उनके जोशपूर्ण और प्रेरणादायक फिटनेस मूव्स से पूरा वातावरण उत्साह से भर गया.
बच्चो ने पूरे मन से प्रतियोगिता में सहभाग लिया.प्रतियोगिता मेें प्रतिभागियों को आयु गुट के अनुसार बाटकर अलग-अलग दुरी की दौड में शामिल किया गया. जिसमें 5 किमी, 3 किमी, 1.5 किमी के साथ ही 3 से 5 वर्ष के नन्हे -मुन्नों के लिए ‘बेबी एंड मॉम रन’ (400 मीटर) का विशेष आयोजन किया गया. जिसमें बच्चो ने अपनी माताओे के साथ दौड लगाई. ‘किडथॉन 8.0’ के इस कार्यक्रम में डीसीपी रमेश धुमाल दंपत्ती, अनिल कुरडकर, साइक्लिंग एसोसिएशन केअध्यक्ष डॉ. सी. एन. कुलकर्णी, युवा अलर्ट्रा साइक्लिस्ट मास्टर सुजल कोहाले प्रमुख रूप से उपस्थित थें.





