नशीरपुर में श्रमदान से वनराई के बांध का निर्माण

मोर्शी/दि.24 – तहसील अंतर्गत आने वाले नशीरपुर गांव में पंचायत समिति के सभी अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामपंचायत पदाधिकारी और ग्रामवासियों द्वारा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमेे मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायतराज अभियान अंतर्गत ग्रामपंचायत नशीरपुर का ओर से रोजाना विविध उपक्रम चलाएं गए. उसी का एक हिस्सा नशीरपुर स्थित नाले पर श्रमदान कर बांध बनाया गया.
श्रमदान कार्यक्रम में पस मोर्शी के गुट विकास अधिकारी स्वप्निल मंगदूम, सहायक गुट विकास अधिकारी श्रीमती प्रीति खटिंग, ग्राप सरपंच तुषार गावंडे, उपसरपंच कविता बोटरे, सदस्य, सभी ग्रामवासी, पुलिस पाटिल,शिक्षक, ग्राप अधिकारी माधुरी देवघरे, ग्राम रोजगार सेवक, आशा सेविका, उमेद कर्मचारी, पस के कृषि अधिकारी राहुल चौधरी, विस्तार अधिकारी सुधाकर भिवगडे, भोजराज पवार, विश्वास फंदे, सहायक अधिकारी सोमवंशी, कनिष्ठ प्रशासन अधिकारी नासरे आदि ने सहभाग लिया.

Back to top button