डॉ. भूषण टांके अस्पताल मेे रक्तदान शिविर

51 रक्तदाताओें ने किया रक्तदान

मोर्शी /दि.24 – स्थानीय साई पॉलिक्लिनिेक हार्ट सेंटर, साई क्लिनिंग लैब व रक्तदाता संघ की और से डॉ. भूषण टाके अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस समय रक्तदाता संघ के अध्यक्ष डॉ.प्रदीप कुर्‍हाडे, कोषाध्यक्ष व उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधिक्षक प्रमोद पोतदार तथा डॉ भूषण टाके उपस्थित थे. रक्मदान शिविर में जिला सामान्य अस्पताल अमरावती की टीम के डॉ. अविनाश उकंडे, रक्त संक्रमण अधिकरी मिलींद तायडे, जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मी मूले ने हिस्सा लिया.
शिविर को युवा उद्योजक निलेश रोडे, एड. आशीष टाकोडे, डॉ. रडके, डॉ तट्टे, डॉ. सांगोले, डॉ. साबले, डॉ. योगेश पोके, डॉ. दिपक ढोले, डॉ. विजय वानखेडे, डॉ. पोहोकार, डॉ. सोनलकर, डॉ. श्रीराव, डॉ. सिरसाट, संजय उल्हे, वृक्ष संवर्धन समिति अध्यक्ष शेखर चौधरी, शरद कन्हेर, गजानन हिरूलकर ने भेट देकर प्रोत्साहन दिया. रक्तदाताओं में महिलाओें ने उत्स्फुर्त सहभाग लिया कूल 51 रक्तदाजाओं ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व निभाया.

Back to top button