शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में भूगोल प्रज्ञाशोध परीक्षा का आयोजन

मोर्शी/दि.24 – संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में ली जाने वाली भूगोल प्रज्ञाशोध परीक्षा का आयोजन स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मेें किया गया था. विद्यार्थियों मेें भूगोल के विषय मे अधिक व्यापक दृष्टिकोण निर्माण हो इस उद्देश्य से इस परीक्षा का आयोजन किय गया था.
इस परीक्षा में 160 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया था. परीक्षा का नियोजन विद्यालय के मुख्यध्यापक श्रीकांत देशमुख, उपमुख्याध्याप दिलीप ढाकुलकर, पर्यवेक्षक विठ्ठल नवरे के मार्गदर्शन मेें विशाखा ठाकरे ने किया. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए परीक्षा प्रमुख अशोक चौधरी, शारीरिक शिक्षक मोरे, सरिका पाटिल, स्नेहा ठाकरे ने प्रयास किए.

Back to top button