सीएम की जिले की एकमात्र सभा कल

पालकमंत्री बावनकुले की चार बडी रैलियां होगी

* जिला महासचिव और चुनाव नियोजक नितिन गुडधे पाटिल द्वारा जानकारी
* प्रत्येक नगरसेवक उम्मीदवार के साथ 25-25 कार्यकर्ता घर-घर कर रहे प्रचार
* सभी स्थानों पर बीजेपी का परचम लहराएगा
अमरावती/दि.24 – भारतीय जनता पार्टी के जिला महासचिव नितिन गुडधे पाटिल ने आज स्पष्ट कर दिया कि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस निकाय चुनाव के लिए एकमात्र प्रचार सभा हेतु कल 25 नवंबर को सुबह 11 बजे धारणी आ रहे हैं. वहीं पर जिले के सभी पार्टी उम्मीदवारों के लिए मुख्यमंत्री फडणवीस वोट मांगेंगे. अपनी सरकार की विकास परियोजनाओं और उपलब्धियों को बताएंगे. आज सबेरे ‘अमरावती मंडल’ से खास चर्चा करते हुए नितिन गुडधे ने पार्टी के प्रचार नियोजन और सभी आगामी कार्यक्रमों, उपक्रमों के विषय में संक्षेप में जानकारी दी. यह भी बताया कि, जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की तीन-तीन पालिका-पंचायत मिलाकर एक-एक इस प्रकार कम से कम 4 चुनावी प्रचार सभाओं का नियोजन किया जा रहा है. सभी नगर पालिका और पंचायत में बीजेपी के नगराध्यक्ष से लेकर उम्मीदवारों तक जोरदार रिस्पांस मिल रहा है.
* सभी 12 नगराध्यक्ष हमारे होंगे
बीजेपी के विधानसभा चुनाव में भी प्रचार की धुरा संभाल चुके नितिन गुडधे ने दावा किया कि, पार्टी ने जिस प्रकार सक्षम प्रत्याशी दिए है. उससे स्पष्ट है कि, सभी 12 नगराध्यक्ष बीजेपी के होनेवाले हैं. सभी जगह धामणगांव हो या चिखलदरा, अचलपुर हो या दर्यापुर बीजेपी उम्मीदवारों को नगराध्यक्ष के साथ-साथ नगरसेवक पदों के लिए भी पब्लिक से जोरदार प्रतिसाद मिलने का दावा गुडधे पाटिल ने किया. उन्होंने बताया कि, पार्टी की अपनी रणनीति और योजना के अनुसार प्रचार कर रही है. राष्ट्रीय दल होने से चुनाव निशानी पहले दिन से फिक्स होना भी पार्टी के फेवर की बात है.
* प्रत्येक नगरसेवक के साथ दर्जनों कार्यकर्ता
नितिन गुडधे पाटिल ने बताया कि, जिलाध्यक्ष प्रभुदास भिलावेकर, सांसद अनिल बोंडे, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, सभी पदाधिकारी, सभी विधायक राजेश वानखडे, प्रवीण तायडे, केवलराम काले, प्रताप दादा अडसड, चंदू यावलकर आदि पालिका और पंचायत चुनाव के प्रचार में जुटे है. उसी प्रकार वोटिंग के दिन का भी नियोजन बूथनिहाय किया जा रहा है. अभी नगराध्यक्ष और नगरसेवक पदों के प्रत्याशियों ने घर-घर प्रचार छेड रखा है. प्रत्येक प्रत्याशी के साथ 25-50 कार्यकर्ता एक-एक प्रभाग में घूम रहे हैं. निश्चित ही नगरों में बीजेपी का माहौल है. इसी के बूते वे कह पा रहे हैं कि, सभी नगराध्यक्ष पार्टी के होंगे.
* पोटे और बोंडे ने संभाला मोर्चा
नितिन गुडधे पाटिल ने बताया कि, सांसद डॉ. अनिल बोंडे और भूतपूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने प्रचार का मोर्चा संभाल रखा है. पोटे पाटिल मेलघाट, अचलपुर, दर्यापुर की सीटों पर ध्यान दे रहे हैं. डॉ. बोंडे मोर्शी, वरुड, धामणगांव, शें. घाट में प्रचार में जुटे हैं. नगराध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की बाजी रहने का दावा उन्होंने किया. बीजेपी के स्टार प्रचारक डॉ. संजय कुटे सप्ताह में पांच दिन जिले में डटे हैं और यहां की विजय सुनिश्चित कर रहे हैं. नितिन गुडधे ने स्पष्ट कर दिया कि, स्थानीय चुनाव होने से डॉ. बोंडे और प्रवीण पोटे पाटिल की सभी जगह सभाएं रखी गई है.
* अचलपुर में माथने के कार्यालय का शुभारंभ
नितिन गुडधे ने बताया कि, रविवार शाम ही पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं, पदाधिकारियों की उपस्थिति में बडे ही धूमधाम से अचलपुर की नगराध्यक्ष उम्मीदवार रुपाली अभय माथने के प्रचार कार्यालय का श्रीगणेश किया गया. डॉ. संजय कुटे, विधायक राजेश वानखडे, विधायक प्रवीण तायडे, प्रवीण पोटे पाटिल, बोंडे साहब और वे खुद नितिन गुडधे वहां मौजूद थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बना. महिलाएं भी अच्छी सर्दी के बावजूद बडी संख्या में मौजूद थी. नितिन गुडधे ने महिलाओं को लाडली बहना संबोधित किया.
* फाइट किससे, 8 दल मैदान में
एक प्रश्न के उत्तर में बीजेपी महासचिव गुडधे पाटिल ने कहा कि, जिले में महायुति और महाआघाडी मिलाकर 6 दल रहने के साथ युवा स्वाभिमान और प्रहार जनशक्ति ने भी अच्छी संख्या में उम्मीदवार उतारे हैं. वंचित बहुजन आघाडी और आरपीआई के विविध गुटों के उम्मीदवार हैं ही. फिर भी बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो का जोरदार लाभ चुनाव में मिलने जा रहा है.
* मुख्यमंत्री की कल सुबह 11 बजे धारणी में सभा
बीजेपी नेता ने बताया कि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कल सुबह 11 बजे धारणी में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके लिए पार्टी ने सभी तैयारी पूर्ण कर ली है. वे स्वयं और जिलाध्यक्ष प्रभुदास भिलावेकर, विधायक केवलराम काले, विधायक राजेश वानखडे, विधायक प्रवीण तायडे, विधायक प्रताप दादा अडसड आदि के साथ वरिष्ठ नेता डॉ. संजय कुटे, सांसद डॉ. बोंडे, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल सभी जुटे हैं. बीजेपी का जोरदार माहौल होने के साथ सभी पालिका एवं पंचायत पर बीजेपी का परचम लहराने का दावा नितिन गुडधे पाटिल ने किया.

Back to top button