कांग्रेस ही लोकतंत्र की रक्षक, इसी लिए जोरदार प्रतिसाद मिल रहा
अमरावती जिले में नगराध्यक्ष के 6 स्थान जीतेंगे

* सांसद बलवंत वानखडे का दावा, फाइट बीजेपी से
* दर्यापुर, अंजनगांव, चिखलदरा, अचलपुर, चांदुर रेलवे, धामणगांव में कांग्रेस का नगराध्यक्ष बनेंगा
* यशोमति ठाकुर, वीरेंद्र जगताप, बबलू देशमुख लगे हैं प्रचार में
अमरावती/दि.24 – जिले में वोटर्स को इस बात का शिद्दत से एहसास है कि, प्रजातंत्र की रक्षक कांग्रेस ही है. इसीलिए पालिका और पंचायत चुनाव में सभी नगरों में कांग्रेस को जोरदार रिस्पांस मिल रहा है. हमारी टक्कर बेशक बीजेपी से है. फिर भी कांग्रेस नगराध्यक्ष के कम से कम 6 स्थानों पर विजयी होने का दावा सांसद बलवंत वानखडे ने किया.
आज दर्यापुर में पार्टी की बैठकों और प्रचार में भाग लेते हुए सांसद वानखडे ने फोन से अमरावती मंडल से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता यशोमति ठाकुर, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप और सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता निकाय चुनाव में सफलता के लिए जी-जान से जुटे हैं. लोकसभा के समान पार्टी को सभी नगर परिषदों और पंचायतों में रिस्पांस मिलने का दावा सांसद वानखडे ने किया.
* यह सीटें जीतने जा रहे
वानखडे ने दावा किया कि, दर्यापुर, अंजनगांव, अचलपुर, चिखलदरा सभी नगराध्यक्ष और अधिकांश नगरसेवक पंजे के होंगे. जब उनसे पूछा गया कि, चिखलदरा में कांग्रेस के नगरसेवक उम्मीदवार पीछे हट गए, जिससे बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए, तो वानखडे ने कहा कि, इसका उत्तर हमारे प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल दे चुके हैं. बीजेपी ने दडपशाही कर हमारे अन्य भी उम्मीदवारों पर दबाव-प्रभाव डाला था. किंतु उपरांत कोई भी प्रत्याशी डिगा नहीं. वानखडे ने दावा किया कि, दर्यापुर-अंजनगांव में पार्टी की सत्ता होगी.
* पुन: आ सकते हैं सपकाल
पार्टी के उपरोक्त नेताओं के साथ बलवंत वानखडे जिले में सर्वत्र प्रचार कर रहे हैं. नुक्कड सभाएं करने के साथ मीटिंग लेकर कायरकर्ताओं में जोश जगाकर वोटर्स को आकर्षित करने का पूर्ण प्रयास प्रामाणिक रुप से हो रहा है. वोटर्स भी अच्छा प्रतिसाद देने का दावा बलवंत वानखडे ने किया. उन्होंने कहा कि, प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल गत दिनों चुनाव प्रचार के लिए चांदुर रेलवे आकर गए हैं. उससे कार्यकर्ताओं में जोश बढा है. उन्होंने कहा कि, प्रदेशाध्यक्ष आनेवाले दिनों में दोबारा भी आ सकते हैं. अभी पार्टी नियोजन में लगी है. उनकी सभाएं, कार्यक्रम कहां रखे जा सकते हैं.
* टक्कर भाजपा से ही
महाविकास आघाडी के दलों शिवसेना उबाठा और राष्ट्रवादी शरद पवार के साथ निकाय चुनाव का तालमेल का प्रयास किया गया. अधिकांश सीटों पर नगराध्यक्ष हो या नगरसेवक आघाडी मिलकर लड रही है. फाइट की बात करें तो कांग्रेस का मुकाबला बेशक भारतीय जनता पार्टी से है. जिले के वोटर्स को पता है कि, कांग्रेस और आघाडी धर्मनिरपेक्ष दल है. सभी धर्मों और समाज का कांग्रेस समभाव से काम करती आई है. सभी को साथ लेकर चलती है. हमारे अधिकाधिक उम्मीदवार चुनाव में विजयी होने का दावा सांसद वानखडे ने किया.





