बूचडखाना कटाई के लिए जा रहे 63 गोवंश को मिला जीवनदान

वाहन सहित 22.16 लाख रुपए का माल जब्त

* ग्रामीण अपराध शाखा की नांदगांंव खंडेश्वर और ब्राम्हणवाडा थडी क्षेत्र की कार्रवाई
अमरावती/दि.24- ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने इन दिनो गोवंश तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू किया हैं. रविवार 23 नवंबर को सुबह नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र के धानोरा गुरव में नाकाबंदी के दौरान गोवंश से भरे ट्रक को पकडकर 52 गोवंश को मुक्त कर दिया. इसी तरह ब्राम्हणवाडा थडी थाना क्षेत्र के रेडवा ग्राम में महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन से 11 गोवंश मुक्त किए. इस तरह दोनों कार्रवाई में कुल 63 गोवंश को जीवनदान देकर पुलिस के दल ने 22 लाख 16 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया. दोनों प्रकरणों में आरोपी अपने वाहन छोडकर भागने में सफल हो गए.
जानकारी के मुताबिक एक ट्रक में गोवंश को निर्दयता से ठुसकर कटाई के लिए नांदगांव खंडेश्वर से अमरावती की तरफ ले जाए जाने की जनकारी गश्त पर तैनात ग्रामीण अपराध शाखा के दल को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर निरीक्षक किरण वानखडे व नांदगांव के थानेदार श्रीराम लांबाडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक विशाल रोकडे, आशीक शेख, संतोष तेलंग, दीपक पाल, राजेश कासोटे, दीपक पाटिल, शुभम थोरात, किशोर सुने के दल ने धानोरा गुरव के पास नाकाबंदी कर संबंधित ट्रक रोकने का प्रयास किया. तब चालक ने सडक किनारे ट्रक रोका और क्लिनर के साथ वह भाग गया. पुलिस केे दल ने ट्रक की तलाशी ली तब उसमें 52 गोवंश निर्दयता से ठुसे हुए दिखाई दिए. पुलिस के दल ने सभी गोवंश को मुक्त कर उसने जीवनदान दिया. इस कार्रवाई में गोवंश समेत कुल 14 लाख 87 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. इस तरह, ब्राम्हणवाडा थडी थाना क्षेत्र से एक बोलेरो पिकअप चिचकुंभ से रेडवा रोड से चांदूर बाजार की तरफ जानेवाला हैं. यह जानकारी मिलने पर थानेदार प्रशांत यादव के नेतृत्व में शेषराव कोकरे, राजू मरस्कोल्हे, अनूप मानकर, दिलीप उइके, वैष्णवी खेतकर के दल ने रेडवा गांव के पास जला बिछाकर एमएच 48/ बीएम 1989 क्रमांक के सफेद रंग के पिकअप वाहन से 11 गोवंश को मुक्त किया. आरोपी चालक वाहन छोडकर भागने में सफल हुआ. पुलिस ने वाहन समेत कुल 7 लाख 29 हजार रुपए का माल जब्त किया है.

Back to top button