प्रॉपर्टी व्यवसायी मंगेश उताणे की मौत

रेलवे स्टेशन परिसर में नाली में गिरने से हुई घटना

अमरावती/दि.24- शहर के प्रॉपर्टी व्यवसायी तथा चैतन्य कॉलोनी निवासी मंगेश गंगाधर उताणे (42) नामक व्यक्ति की रेलवे स्टेशन परिसर की नाली में गिरने से मृत्यु होने की घटना सोमवार को सुबह प्रकाश में आयी. सीर पर गंभीर चोट आने से उनकी मृत्यु होने की प्राथमिक जानकारी हैं.
जानकारी के मुताबिक चैतन्य कॉलोनी के गणेश रेसीडेन्सी निवासी मंगेश उताणे यह हर दिन की तरह रविवार की देर रात स्टेशन परिसर में घुमने के लिए गए थे. रेलवे पुल के पास नाली के किनारे बैठे थे तब अचानक संतुलन बिगडने से वे गिरे रहने का पुलिस का अनुमान है. सिर पर चोट लगने के कारण वे बेहोशी की हालत में वे नाली में ही पडे रहे. सोमवार को सुबह वाहन पार्किंग कर्मचारी परिसर का निरीक्षण कर रहा था तब उसे मंगेश उताणे नाली में पडे दिखाई दिए. तत्काल रेलवे पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. रेलवे पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तब उसमें मंगेश उताणे अकेले ही आकर बैठे दिखाई दिए. फिर भी यह घटना दुर्घटना की रहने की बात प्राथमिक जांच में उजागर हुई. मामले की जांच रेलवे पुलिस निरीक्षक अमोल दौंड के मार्गदर्शन में हेड कांस्टेबल प्रदीप घोडकर, गजानन टाले आगे कर रहे है. मंगेश उताणे की आकस्मिक मृत्यु से व्यवसायिक क्षेत्र में खलबली मच गई हैं. इसके पिछे पिता, पत्नी, बेटी, भाई और बहन का भरापूरा परिवार हैं.

Back to top button