लोग खुद कर रहे रात्रि गश्त
साईनगर-अकोली परिसर में चोरों का आतंक

अमरावती/दि.24 – साईनगर और अकोली प्रभाग में ठंड की इन सर्दी से भरी रातों में चोरों के आतंक की वजह से नागरिक स्वयं हाथों में डंडे लेकर गश्त लगा रहे हैं. इस क्षेत्र में पिछले दिनों 11 घटनाएं सेंधमारी की हो चुकी है. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से चर्चा की गई. सीपी के निर्देश पर पुलिस ने भी एरिया में फॉरेस्ट कॉलोनी, सरदार पटेल नगर सहित भागों में पेट्रोलिंग बढा दी है. तथापि लोग गर्म कपडे पहनकर रात्रि में डंडे लेकर घूम रहे हैं.
* तीन दिन पहले सीपी से मिले
पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व सभापति तुषार भारतीय के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने तीन दिनों पहले ही सीपी से भेंट कर लगातार बढती चोरियों की घटना के बारे में निवेदन दिया. उसी समय सीपी ने बडनेरा के थानेदार सुनील चव्हाण के काम उमेठे. सीपी ने पेट्रोलिंग बढाने कहा. अगले ही दिन चोरों ने साईनगर के फॉरेस्ट कॉलोनी में और नितिन विहार में घटनाओं को अंजाम दिया.
रणजीत गावंडे (50) परिवार के साथ नागपुर गए थे. शनिवार सुबह उनके पडोसियों ने बताया कि, उनके घर चोरों ने सेंध लगाई है. घर की पडताल करने पर 20 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 7 ग्राम सोने के टॉप्स, चांदी की तीन जोडी पायल, कटोरी, चम्मच और नकद 10 हजार चोरों ने पार कर दिए.
खंडेलवाल लेआऊट, अकोली परिसर में इसी वजह से कडाके की सर्दी के बावजूद लोग गर्म कपडे पहनकर हाथों में डंडे लेकर देर रात तक गश्त कर रहे हैं. एक-दूसरे को अलर्ट कर रहे हैं. नागरिकों द्वारा इस प्रकार अपने क्षेत्र की हिफाजत किए जाने की नौबत पर व्यंग्य बाण भी चला रहे हैं.
बता दें कि, शनिवार शाम शहर के विभिन्न भागों में एक घंटे के अंदर चैन स्नैचिंग की तीन घटनाएं हो गई. महिलाओं के गले से उचक्को ने सोने के आभूषण झपटे. इस रिपोर्ट के बाद पुन: लोगों में सनसनी मची.





