नकली सोना गिरवी रख सराफा व्यापारी से ठगी करनेवाले को किया गिरफ्तार

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.24- जिले के अंजनगांव सुर्जी में 3 सराफा व्यापारियों को नकली सोना गिरवी रख 6 लाख 90 हजार रुपए का चुना लगानेवाले दो बदमाशों को ग्रामीण अपराध शाखा व अंजगांव पुलिस के दल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करने में सफलता प्राप्त की है. इन आरोपियों से घटना में इस्तेमाल दोपहिया वाहन समेत 7 लाख 49 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम भातकुली तहसील के आष्टी निवासी गोविंदा गोपालराव लोखंडे (35) और नागपुर निवासी मनोज त्रंबकराव दुधाने (41) हैं.
जानकारी के मुताबिक 22 नवंबर को अंजनगांव सुर्जी निवासी प्रिन्स रामलाल अग्रवाल नामक सराफा व्यापारी ने पुलिस में दर्ज की शिकायत में बताया था कि उसकी दूकान में शाम 5 बजे के दौरान एक अनजान व्यक्ति नकली सोने की चूडियां गिरवी रख 3 लाख 50 हजार रुपए ले गया. उसी अनजान व्यक्ति ने 5 नवंबर को नकली सोने की चेन गिरवी रख 1 लाख 10 हजार रुपए का चुना लगाया है. साथ ही अंजनगांव के ही दिपाली ज्वेलर्स के संचालक नरेंद्र चव्हाण से भी 20 सितंबर को नकली सोने की चेन गिरवी रख 80 हजार रूपए ऐठ लिए. इसी तरह पल्लवी ज्वेलर्स के संचालक अतुल दानेज के पास भी नकली सोने की अंगूठी गिरवी रख 50 हजार रुपए लिए. तीनों सराफा व्यवसायी को अपने साथ जालसाजी होने का पता चलने के बाद अंजनगांव पुलिस थाने में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण अपराध शाखा के दल को भी आवश्यक जानकारी दी थी. इस निमित्त मामले की जांच करते हुए एलसीबी के अंजनगांव सुर्जी उपविभाग के पीएसआई नितीन इंगोले के दल से जानकारी मिली कि अंजनगांव के तीनों सराफा व्यापारी को चुना लगानेवाले दोनों बदमाश दर्यापुर के जयस्तंभ चौक स्थित सराफा लाइन में घुम रहे है. इस जानकारी के आधार पर एलसीबी के दल ने जालबिछाकर दर्यापुर सराफा बाजार से दोनों को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उन्होंने अपना नाम गोविंदा लोखंडे और मनोज दूधाने बताया. उन्होंने अंजनगांव की तीनों घटनाओं की कबूली दी.
* परतवाडा, अचलपुर समेत अनेक स्थानोंं पर ठगी
दोनो जालसाजो को कब्जे में लेने के बाद पूछताछ में पुलिस को पता चला है की यह आरोपी जिले के विभिन्न तहसीलों में अपने अलग-अलग नाम बताकर सराफा व्यापारियों को ठगते थे. उन्होंने इसके पूर्व परतवाडा अचलपुर चांदूर रेलवे, दर्यापुर, चांदूर बाजार, में ठगी की हैं. इन आरोपियों के पास से नकद 6 लाख 9 हजार 600 रुपए, घटना में इस्तेमाल बिना नंबर की युनिकॉन दुपहिया, 40 हजार रुपए मूल्य का मोबाईल, पिले धातू की 4 नग चेन, 4 नग अंगूठी, दो ब्रासलेट, 13 चूडी आदि नकली गहने जब्त किए हैं.
* 10 ग्राम में रहता था 2 ग्राम सोना
गिरफ्तार आरोपी गोविंदा लोखंडे और मनोज दुधाने पुलिस को बताया कि ऐसे प्रकरणों में सराफा व्यापारियों को अपने अलग-अलग नाम बताते थे और नगली सोने के आभूषण में प्रत्येकि 10 ग्राम में 2 ग्राम असली सोना और 8 ग्राम अन्य धातू का इस्तेमाल कर उसे असली सोना दर्शाकर गिरवी रखते थे. अंजनगांव की तरह अचलपुर-परतवाडा में 3, दर्यापुर में 1, चांदूर रेलवे में 1, चांदुर बाजार में 1 घटनाओं को अंजाम दिया हैं.

Back to top button