‘हिट एंड रन’ में आयआयएम के छात्र की मौत

नागपुर के सोनेगांव थाना क्षेत्र की घटना

नागपुर/दि.24- दोस्त के साथ ढाबे की पार्टी आयआयएम के छात्र अनूज त्रिलोचन पाठक (22) के लिए आखरी साबित हुई. दोस्त को लेने के लिए जाते समय घटित ‘हिट एंड रन’ की घटना में अनूज की मृत्यु हुई. इस प्रकरण में सोनेगांव पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की हैं.
जानकारी के मुताबिक अनूज पाठक यह इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए का द्बितीय वर्ष का छात्र था. वह मूल उत्तराखंड के नैनीताल का रहनेवाला हैं. आयआयएम परिसर में वह अपने दोस्त के साथ रहता था. शनिवार की रात अनूज और उसके चार दोस्तो ने वर्धा मार्ग के ‘जस्सी दा ढाबा’ पर पार्टी की. पार्टी के बाद अनूज को बुलेट से दोस्त को आयआयएम परिसर में छोडना था. रात 9.30 बजे के दौरान उसने अपने दोनों दोस्तों को बुलेट से आयआयएम परिसर में छोडा. अन्य दोस्तों को लेेने के लिए वह मिहान उडानपुल से बुलेट से जा रहा था. तब तेज रफ्तार से दौड रहे एक अज्ञात वाहन ने बुलेट को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में अनूज गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. अनूज न आने से ढाबे पर स्थित एक दोस्त ने उसके मोबाईल पर संपर्क किया. लेकिन अनूज ने प्रतिसाद नहीं दिया. इस कारण दो दोस्त उसकी तलाश में पुल पर से पैदल आयआयएम परिसर की तरफ रवाना हुए. तब उन्हें कुछ दूरी पर अनूज मृतावस्था में दिखाई दिया और उसकी बुलेट चकनाचूर हो गई थी. एक दोस्त ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. तब सोनेगांव पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर शव अस्पताल पहुंचाया गया. मामले की जांच सोनेगांव पुलिस आगे कर रही हैं

Back to top button