मतदाता सूची की जांच करे, गलति होने पर आपत्ती दर्ज करे

शहर काग्रेंस अध्यक्ष बबलू शेखावत की अपील

अमरावती/दि.25 – 20 नवंबर को अमरावती मनपा चुनाव के लिए प्रारूप मतदाता सूची जारी कर दी गई है. शहर के 22 वार्डो में प्रारूप मतदाता सूची में बडी संख्या में गलतियां और अनियमितताए पाई गई है. इसलिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत ने सभी से अपील की है. कि वे तुरंत मतदाता सूची की जाच करे और अगर कोई गलतीयां अनियमितता मिले तो उस पर आपत्ती दर्ज कराएं .बबलू शेखावत ने इस बात पर भी आपत्ती दर्ज कराई कि वार्ड नं 8 जोग स्टेडियम चपरासीपुरा के 2500 नाम वार्ड 7 और वार्ड 11 में डाल दिए गए है.
बबलू शेखावत ने साफ किया है कि 27 नवंबर 2025 तक अमरावती मनपा के चुनाव अधिकारी के पास गायब वोटरो के नाम, एक वार्ड से दुसरे वार्ड में ट्रांसफर हुए नाम, गलत तरीके से दर्ज नाम और किसी भी गलती, घोटाले के बारे में लिखित आपत्ती दर्ज कराना जरूरी है. बबलू शेखावत ने अनुरोध किया है कि मनपा की सीमा के तहत आने वाले 22 वाडो के सभी कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पुर्व व मौजूदा पार्षद और इच्छुक उम्मीदवार तुरंत प्रारूप मतदाता सुची की जांच करे और समय पर सही आपत्ती दर्ज कराए.

Back to top button