श्री बालाजी मंदिर का वार्षिक उत्सव कल

धामणगांव रेलवे/ दि. 25 – खेतान नगर स्थित श्री बालाजी मंदिर देवस्थान में इस वर्ष का वार्षिक उत्सव बडे भक्ति भाव और उत्साह के साथ मनाया जाएगा. बुधवार, 26 नवंबर को आयोजित इस उत्सव में पूरे दिन धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भरमार रहेगी. बडी संख्या में भक्तों की उपस्थिति अपेक्षित है.
उत्सव के निमित्त सुबह 6 से 8 बजे तक श्री बालाजी का अभिषेक , उसके बाद सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होम- हवन संपन्न होगा. दोपहर 1 से 3 बजे के बीच प्रसिध्द कीर्तनकार केशव महाराज चौरे द्बारा काले का कीर्तन आयोजित किया गया है. शाम को धार्मिक वातावरण और भी भक्तिमय हो जाएगा. श्री सिध्दिविनायक भजन मंडल, धामणगांव रेलवे द्बारा भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिससे परिसर भक्ति रस से सरोवर गूंज उठेगा. इसी दिन शाम 6 से रात 10 बजे तक भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. सभी भक्तों से अनुरोध है कि वे उत्सव के धार्मिक कार्यक्रमों तथा महाप्रसाद का लाभ अवश्य ले, ऐसा आवाहन श्री बालाजी मंदिर देवस्थान, खेतान नगर, धामणगांव रेलवे की ओर से किया गया है.

Back to top button