कल होगा प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का वितरण

प्रचार सही मायनों में पकडेगा रफ्तार

* हर ओर बजने लगेंगे भोंपू
अमरावती /दि.25 – आगामी 2 दिसंबर को जिले की 10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों में होने जा रहे चुनाव की प्रक्रिया के तहत कल बुधवार 26 नवंबर को सभी प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्हों का वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही अब प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की उलटी गिनती शुरु हो जाएगी. कल बुधवार को पालिका-पंचायत वार अध्यक्ष-सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों के वितरण के साथ ही शहरों-कस्बों की गलियों में चुनावी शोर गूंजने लगेगा.
उल्लेखनीय है कि, करीब 8 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद हो रहा यह चुनाव प्रस्थापित प्रत्याशियों से लेकर पार्टियों तक सभी की प्रतिष्ठा का हो गया है. जिसके चलते सभी राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा निकाय चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकी जा रही है. इससे पहले वर्ष 2017 में निकाय चुनाव कराए गए थे और लगभग सभी निकायों का कार्यकाल वर्ष 2022-23 के दौरान खत्म हो गया. परंतु उस समय कोविड संक्रमण व लॉकडाउन सहित ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जारी सुनवाई के चलते निकाय चुनाव नहीं कराए जा सके थे और निकायों में प्रशासक राज लागू होने के साथ ही निकाय चुनाव का मसला लंबे समय से प्रलंबित पडा था. जिसके चलते निकाय चुनाव कराए जाने को लेकर बडी बेसब्री के साथ प्रतीक्षा की जा रही थी और अब निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरु होते ही जिले के 12 निकाय क्षेत्रों में जबरदस्त राजनीतिक घमासान वाली स्थिति बनी हुई है. जिसके तहत नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा. वहीं खुदको टिकट नहीं मिलने के चलते विभिन्न राजनीतिक दलों के असंतुष्टों ने अपनी-अपनी पार्टियों के खिलाफ बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया. जिसमें से अधिकांश प्रत्याशी नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद भी चुनावी मैदान में डटे हुए है. जिसके चलते कई स्थानों पर मुकाबला काफी रोचक हो चला है. वहीं नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद निर्वाचन विभाग द्वारा मैदान में डटे प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची तैयार करने के साथ ही अब सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित करने की प्रक्रिया पर काम करना शुरु कर दिया गया है. जिसके तहत आज मंगलवार को चुनावी मैदान में रहनेवाले सभी प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची तैयार की गई और कल बुधवार 26 नवंबर को सभी प्रत्याशियों हेतु चुनावी चिन्ह वितरित किए जाएंगे. जिसके तहत अलग-अलग राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रत्याशियों को उनकी पार्टियों के लिए आरक्षित रहनेवाले चुनावी चिन्ह देने के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों को उनकी पसंद क्रम के अनुसार स्वतंत्र व मुक्त चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे. जिसके लिए करीब 194 स्वतंत्र व मुक्त चुनाव चिन्हों की सूची निर्वाचन विभाग द्वारा पहले ही जारी कर दी गई है.

Back to top button