आदिवासी विकास परिषद निकालेगी पैदल मार्च

तारीख की घोषणा जल्द

* छात्रावास में विद्यार्थियों को पूरक खुराक नहीं
अमरावती/ दि. 25 – आदिवासी विकास विभाग द्बारा छात्रावासों में विद्यार्थियों को पोषक खुराक नहीं दिए जाने के विरोध में अ.भा. आदिवासी विकास परिषद ने मंगरूल से अमरावती विभाग कार्यालय तक शीघ्र पैदल मार्च निकालने की घोषणा की. सोमवार को परिषद के अध्यक्ष अविनाश पंधरे और अन्य ने पत्रकार वार्ता में बताया कि तारीख का ऐलान भी शीघ्र किया जायेगा. उन्होंने विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप कर विद्यार्थियों की खुराक छीनने का इल्जाम लगाया.
पंधरे के साथ प्रेस वार्ता में उमेश पवार, सीता धनगरे, प्रमीला इंगले, वैद्यनाथ उईके, सुशील लावरे आदि उपस्थित थे. उन्होंने आरोप किया कि होस्टल के विद्यार्थियों को अल्पोहार, दूध, फल नहीं दिए जा रहे हैं. होस्टल े अधीक्षक के पास इस बारे में शिकायत की थी. जिसके बाद भोजन आपूर्ति कर्ता ने विद्यार्थियों को धमकाने का आरोप उन्होंने किया. यह भी इल्जाम लगाया कि आदिवासी विकास विभाग विद्यार्थियों की जान से खिलवाड कर रहा है. उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत होने का आरोप किया. विद्यार्थियों को शीघ्र खुराक नहीं मिली तो अपर आयुक्त कार्यालय पर मोर्चा ले जाने की चेतावनी उन्होंने दी.

Back to top button