पडोसी दे रहा महिला को गंभीर धमकियां

शिरखेड पुलिस नहीं कर रही आरोपी पर कार्रवाई

* शहीद भगत सिंह संगठन पहुंचा एसपी के पास
अमरावती/ दि. 25 नेरपिंगलाई का रहने वाला आरोपी उमेश कनेर घर केे सामने रहनेवाली महिला को नाना प्रकार की धमकियां दे रहा है. उस पर शिकायत के बाद भी शिरखेड के थानेदार और बीट जमदार कार्रवाई नहीं कर रहे. यह शिकायत लेकर शहीद भगत सिंह सामाजिक संगठन सोमवार को पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा. संगठन ने आरोप लगाया कि पुलिस के कार्रवाई न करने से आरोपी की हिम्मत बढ गई है. उस पर तुरंत एक्शन लेने की मांग करते हुए महिला से इंसाफ की गुहार भी लगाई है.
निवेदन देते समय गणेश मारोडकर, उमा आमले, आशा इंगले, वंदना ंइंगले, कांचन ठाकुर, सूरज चढार, रितेश पुरी, विजय राठोड, राम राउत, विकास आमले, राज साहू, राहुल गाखरे, रूपेश खंडारे, अंकुश तडकीत, संजय मेघानी, जयवंत देशमुख, श्याम वाहने, स्वप्निल चिखलकर, आत्माराम गोंडाने, जय कपिले, मोहन सदाफले आदि उपस्थित थे. निवेद में आरोप किया गया कि आरोपी उमेश कनेर महिला को लगातार प्रताडित कर रहा है. धमकियां दे रहा है. उसकी धमकियों की वजह से महिला का जीना मुहाल हो रखा है. महिला ने आत्महत्या का कदम उठा लिया था. समय पर परिजन पहुंच जाने से उसकी जिन्दगी बच गई. पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई गई है.

Back to top button