मनपा के दो अधिकारियों पर करें कडी कार्रवाई

भारतीय बौध्द महासभा का कलेक्टर को निवेदन

अमरावती/ दि. 25 महापालिका के बडनेरा झोन कार्यालय के दमकल विभाग में कार्यरत फायरमैन राजेश मोहन की आत्महत्या के लिए महापालिका के दो अधिकारियों संतोष केन्द्रे तथा लक्ष्मण पावडे पर कठोर कार्रवाई करने की मांग भारतीय बौध्द महासभा ने जिलाधीश को निवेदन देकर की. राज्य संगठक विजय चोरपगार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और समाज कल्याण मंत्री को भी निवेदन की कॉपी सोमवार को भेजी गई. महापालिका में इसी मुद्दे पर दो दिनों से कर्मचारियों ने हडताल कर रखी है. वे केन्द्रे और पावडे पर निलंबन की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.
बता दें कि राजेश मोहन ने लगातार मानसिक प्रताडना, कार्यस्थल पर प्रताडना के कारण गत 20 नवंबर को सुबह 10.30 बजे विष प्राशन कर कर लिया. दोपहर में उनकी जान चली गई. ऐसे में भारतीय बौध्द महासभा ने नाराजगी और दु:ख व्यक्त किया है. दोनों अधिकारियों का नाम आने पर भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किए जाने का विरोध महासभा ने दर्ज किया. राजेश मोहन परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग निवेदन में की गई. इस समय जिलाध्यक्ष प्रा. प्रकाश बोरकर, महासचिव गणपत तिडके, पुरूषोत्तम वंजारी, अरूण आठवले, राहुल शेंडे, के.डी. सांभारे, रवि गवई, शुभम तायडे, नकुल नाइक, नयन मोंडे, वी.एस. मेश्राम आदि अनेक पदाधिकार कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button