हां, मैं विफल किसान
केेंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने दी कबूली

नागपुर/दि.25 – केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितीन गडकरी यह स्पष्ट वक्ता के रूप में पहचाने जाते हैं. नागपुर के ग्रोवीजन कृषि प्रदर्शनी में उन्होंने सोमवार 24 नवंबर को मैं विफल किसान रहने की जानकारी उपस्थितों को सिधे मंच से दी.
नागपुर के गोविजन कृषि प्रदर्शनी में संतरे की अच्छी फसल लेकर करोडपति हुए किसानों का केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों सत्कार किया गया. पश्चात अपने संबोधन में नितीन गडकरी ने कहा कि सफल किसान का अनुभव और मेहनत की जानकारी प्रत्येक किसानों को लेने की आवश्यकता हैं. उनके कदम पर कदम रख उचित कार्य किया तो सफलता का मार्ग निश्चित मिल सकता हैं. वर्तमान काल में पारंपारिक खेती का ज्ञान और एआई तकनीकी ज्ञान को मिलाकर खेती करने की आवश्यकता हैं. इससे किसानों का एक तरफ उत्पादन खर्च कम होगा और दूसरी तरफ उत्पादन बढने पर किसानों का विकास होगा. गडकरी ने कहा कि वह विफल किसान हैं. उनके संतरे का बगीचा 3 से 4 साल में सुख गया. बगीचे के पेड उन्हें निकाल देने पडे. अब फिर से 2 हजार संतरे के पेड लगाना हैं. वह अब गृहीजन प्रदर्शनी की एक बात ध्यान में रखनेवाले हैं. इसमें संतरे की सफल फसल लेकर करोडपति होनेवाले किसानों की जानकारी का आधार लेकर बगीचा लगाने का प्रयास करेगी. यहां के मिट्टी परीक्षण, पौधों की देखरेख, अत्याधुनिक तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल, संतरे का दर्जा सुधारकर उसका ब्रांडिंग व अन्य बातो की तरफ ध्यान देंगे, ऐसा भी उन्होंने कहा. प्रत्येक ने गंभीरता से काम किया तो विदर्भ के किसान संपन्न होना संभव है, ऐसा भी गडकरी ने कहां. एआई तकनीकी ज्ञान के माध्यम से खेती करने के लिए वे एक हजार किसानों का चयन करनेवाले है. यह किसान वे अमरावती विद्यापीठ, अकोला और नागपुर जिले के नियुक्त किए तो सभी तरफ यह तकनीकी ज्ञान पहुंचना संभव होनेवाला हैं. अत्याधुनिक तकनीकी ज्ञान प्रत्येक किसानों तक पहुंचाने के लिए तहसील स्तर पर काम करने की आवश्यकता है, ऐसा भी नितीन गडकरी ने कहा.
* 50 आधुनिक नर्सरी बनाई जाएगी
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चव्हाण ने नागपुर में संतरा पौधे निर्मिती प्रकल्प की घोषणा की हैं. इस अवसर पर चव्हाण ने भव्य नर्सरी तैयार करने के लिए 4 करोड रुपए तथा छोटी नर्सरी तैयार करने के लिए 2 करोड रुपए की सहता देने की घोषणा की है. इस कारण फिलहाल विदर्भ में अच्छी नर्सरी और पौधे उपलब्ध नहीं है. इस कारण अब 50 आधुनिक नर्सरी तैयार करेंगे ऐसा भी नितीन गडकरी ने कहा.





